advertisement
कश्मीर को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार से पूछा है कि क्या सोमवार से शुरू होने वाले संसद सत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुला अपनी आवाज उठा पाएंगे ? क्या उन्हें संसद सत्र में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी?’
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कश्मीर में पिछले 103 दिनों से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पीएम विदेशों में कह रहे हैं कि ‘सब चंगा सी’.
कांग्रेस ने कहा है कि कश्मीर में पिछले 103 दिनों से लॉकडाउन की स्थिति है, लेकिन पीएम पूरी दुनिया में कह रहे हैं कि ‘सब चंगा सी’.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ये कैसा समाधान है, जिसमें लोगों को बात करने की अनुमति नहीं है; बिजली नहीं है; दवाई नहीं है. कश्मीर कर्फ्यू में, कश्मीरी परेशान, और आप कहते हैं हो गया समाधान?’
कांग्रेस ने कश्मीर के स्थानीय नेताओं को नजरबंद रखे जाने पर भी सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा-
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यूरोप के सांसदों को, मादी शर्मा की सहायता से कश्मीर की सैर कराने में मोदी जी को कोई आपत्ति नहीं है, पर भारत के चुने हुए सांसदों को कश्मीर जाने से रोका जाता है.’
उन्होंने कहा-
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम यह जानना चाहते हैं कि सोमवार से शुरू होने वाले संसद के सत्र में क्या डाक्टर फारूख अब्दुला अपनी आवाज उठा पाएंगे ? क्या उन्हें आने दिया जाएगा?’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)