advertisement
पेट्रोल और डीजल की कीमतें बेतहाशा बढ़ने के विरोध में कांग्रेस के ‘भारत बंद’ का देशभर में असर देखा जा रहा है. सुबह से ही देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी, वहीं विशाखापट्टनम में CPI कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में 21 राजनीतिक दल कांग्रेस का साथ दे रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा, तेल के दाम पर पीएम मोदी एक शब्द भी नहीं बोलते. किसान-युवाओं से वादे पूरे नहीं हुए. सरकार ने जो भी वादे किए थे वे पूरे नहीं किए गए. आज पूरा विपक्ष यहां एक साथ बैठा है. हम सब मिलकर एक साथ बीजेपी को हटाने का काम करेंगे.
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ भारत बंद
कांग्रेस का दावा- ‘भारत बंद’ को 21 राजनीतिक दलों का समर्थन
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने कैलाश मानसरोवर की यात्रा से दिल्ली लौटे राहुल गांधी
‘भारत बंद’ में शिवसेना नहीं ले रही हिस्सा
कांग्रेस पार्टी की मांग है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाया, जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये तक की कमी आएगी.
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि केंद्र ने पिछले चार साल में तेल पर उत्पाद शुल्क लगाकर 11 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है और सरकारी खजाना भरने के लिए ये रकम आम आदमी से ली गई है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को भारत बंद में हिस्सा लेने के कांग्रेस के अनुरोध को शिवसेना ने ठुकरा दिया.महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने शिवसेना से गुजारिश की थी कि वह बंद में साथ दे. कांग्रेस के आग्रह पर जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना बंद में हिस्सा नहीं लेगी.
चव्हाण ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि शिवसेना इसका समर्थन करेगी. कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ खुलकर आने के लिए मैंने निजी तौर पर (शिवसेना के राज्यसभा सदस्य) संजय राउत से बात की है, लेकिन हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.''
कांग्रेस की अपील पर राज ठाकरे की एमएनएस ने भी सोमवार को ‘भारत बंद’ में शामिल होने का फैसला किया है. लेकिन कांग्रेस ने अपनी ओर से लिस्ट में एमएनएस का नाम शामिल नहीं किया है.
SP
BSP
NCP
TMC
RLD
RJD
CPI
CPM
AIDUF
NC
JMM
JVM
DMK
AAP
TDP
Kerala Congress (M)
RSP
IUML
Lok Tantric Janta Dal
Swabhiman Paksha
*MNS
ओडिशा के संबलपुर में में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकी
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में CPI और CPM कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के भारत बंद में शामिल होने राहुल गांधी दिल्ली पहुंच चुके हैं. वो कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर थे.
गुजरात में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाए, जिसकी वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ राहुल राजघाट से रामलीला मैदान के लिए मार्च कर रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद में प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं.
कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के कारण बिहार में रेल और सड़क यातायात काफी प्रभावित हुआ है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार सुबह से सैकड़ों कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए.
पटना, गया, भोजपुर, जहानाबाद, भागलपुर और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर एक दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनों को रोक दिया गया है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी हुईं शामिल.
भारत बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन करने को लेकर मुंबई में कांग्रेस नेता अशोक चाह्वान, संजय निरुपम और मणिकराव ठाकरे को हिरासत में लिया गया.
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मुंबई में मेट्रो रोकी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे. मनमोहन सिंह ने कहा इतनी बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के नेताओं का शामिल होना बहुत महत्वपूर्ण कदम है. मोदी सरकार ऐसा बहुत कुछ कर चुकी है, जो हद को पर कर चुका है. इस सरकार को बदलने का समय आने वाला है. आज किसान, नौजवान सहित हर तबका परेशान है. मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. उन्होंने कहा, ''अब इस बात की जरूरत है कि सभी राजनीतिक दल अपने पुराने सिलसिलों को पीछे छोड़कर एकजुट हों.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि, ‘भारत’ कभी ‘बंद’ नहीं होगा. वह आगे बढ़ता रहेगा, तरक्की करता रहेगा... कांग्रेस के इस आह्वान पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है... उनके 'महागठबंधन' का गुब्बारा जल्द ही फूट जाएगा..."
विपक्षी पार्टी के भारत बंद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हताश विपक्ष के पास कोई स्ट्रैटजी और लीडरशिप नहीं है. उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है...? मुझे उम्मीद है कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे, ताकि वे पॉजीटिव और निगेटिव में अंतर कर सकतें. नहीं तो भविष्य में वे विपक्ष की पदवी तक खो बैठेंगे...”
महाराष्ट्र कांग्रेस ने भारत बंद के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन किया. भारत बंद को प्रदेश में एनसीपी, राज ठाकरे की अगुवाई वाली एमएनएस, एसपी, पीजेंट एंड वर्कर्स पार्टी और बीएसपी ने भी सपोर्ट किया है.
मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रेल रोको प्रदर्शन के लिए चव्हाण और अन्य एक लोकल ट्रेन में सवार होकर स्टेशन तक पहुंचे. कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे, नसीम खान और अन्य नेताओं ने चव्हाण के साथ प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने करीब 15 मिनट तक प्रदर्शन किया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें उपनगर अंधेरी के डीएन नगर थाने ले गए.
पुणे में, एमएनएस के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ बसों में कथित रूप से तोड़फोड़ की. इसके अलावा, महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन किए गए.
भारत बंद के दौरान बिहार बिहार के जहानाबाद में दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई. बीमार बच्ची के परिजनों ने कहा, कि बच्ची को अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन बंद सपोर्टर ने सड़क जाम कर रखा था. जिस वजह से वह सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके और बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
हालांकि जहानाबाद के एसडीओ ने कहा कि बच्ची की मौत का बंद या ट्रैफिक जाम से कोई ताल्लुक नहीं है, उसके परिवार वाले घर से ही देर से चले थे..
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जब विपक्ष ने बंद का ऐलान किया है, तो इस मौके पर भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं.
कांग्रेस की तरफ से बुलाये गए भारत बंद से कर्नाटक में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश में इस बंद को सत्तारूढ़ जेडीएस का भी सपोर्ट है. सरकारी बसें, निजी टैक्सी और अधिकांश ऑटोरिक्शाओं के नहीं चलने के कारण सुबह में शहर की सड़कें सुनसान रही.
आमतौर पर चहल पहल वाली बेंगलूरू में व्यस्त सेन्ट्रल बस स्टैंड सुनसान नजर आयी. केएसआरटीएस की बसें नहीं चली जबकि शहरी बस सेवा भी बंद रही. राज्य के कई अन्य हिस्सों में तुमाकुरु, रामनगर, मंड्या, चन्नपटना, हासन, मंगलुरु, कामराजनगर, मैसूर, हुबली, बीदर और कोलार में भी बंद का असर देखा जा रहा है.
भारत बंद का जम्मू एवं कश्मीर में असर देखने को मिल रहा है. जम्मू में कांग्रेस कार्यकातओं ने आर एस पुरा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना देश का अपमान है कि पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में इस ‘जनविरोधी सरकार' को सभी विपक्षी दल मिलकर हटाएंगे.
भारत बंद से ओडिशा में सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है. भुवनेश्वर सहित राज्य के अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम करने से सड़क यातायात पर असर पड़ा है.
पूरी भारत में बंद की वजह से ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है. कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, राउरकेला, बालांगीर और भद्रक में रेल रोको प्रदर्शन किया. पूर्वी तटीय रेलवे ने राज्य में 12 ट्रेनों को स्थगित कर दिया है. बंद की वजह से बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (बीपीटीयू) में सभी परीक्षाएं रद्द कर दी है, वहीं स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया है. पुरी के कोणार्क मंदिर में पर्यटक अंदर नहीं जा सके, क्योंकि कांग्रेस और सीपीएम कार्यकर्ताओं ने टिकट काउंटर बाधित कर दिया है.
देश में लगातार बढ़ती तेल कीमतों के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल दो रुपए सस्ता करने का ऐलान किया है. नई कीमत मंगलवार से लागू हों\गी.
कांग्रेस ने सोमवार को बुलाए गए 'भारत बंद' को सफल बताया है. कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, "भारत बंद पूरे देश में कामयाब रहा. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने कभी 'भारत बंद' का आह्वान नहीं किया. हम भारत बंद पर विश्वास नहीं रखते. लेकिन जब से मोदी सरकार आई है, तब से ऐसा करने की स्थिति बन गई है."
मध्य प्रदेश के आईजी मकरंद ने कहा, "राज्य में भारत बंद शांतिपूर्ण रहा. इस दौरान 110-115 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. ये संख्या बढ़ भी सकती है. उज्जैन, कटनी और जबलपुर में कुछ घटनाएं हुईं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)