Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसकी होगी सरकार, अभी कहना जनमत का अपमान- राहुल गांधी Exclusive

किसकी होगी सरकार, अभी कहना जनमत का अपमान- राहुल गांधी Exclusive

राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस ने मजबूती के साथ लड़ा लोकसभा चुनाव 2019

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस ने मजबूती के साथ लड़ा लोकसभा चुनाव 2019
i
राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस ने मजबूती के साथ लड़ा लोकसभा चुनाव 2019
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होनी है, जिसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे. पूरे देश की नजरें चुनाव नतीजों पर टिकी हुई हैं, नतीजे किसके पक्ष में आएंगे और देश में अगली सरकार किसकी होगी इस सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश में किसकी सरकार बनेगी इस पर अभी कुछ भी बोलना जनमत का अपमान होगा.

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आखिरी चुनावी रैली करने हिमाचल प्रदेश के सोलन में थे, यहां उनसे क्विंट के फाउंडर और एडिटर इन चीफ राघव बहल और एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने विशेष बातचीत की.

क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल ने जब राहुल गांधी से पूछा कि चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है. अगले हफ्ते सरकार बननी है, ऐसे में उन्हें क्या उम्मीद है? इस पर राहुल ने कहा-

मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि हम जनादेश का सम्मान करेंगे. जो भी होगा, वो जनता तय करेगी. जनादेश से पहले कुछ भी कहना अपरिपक्वता होगी. सरकार बनाने को लेकर मैं किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करूंगा. किसकी सरकार बनेगी इस पर अभी कुछ भी बोलना जनमत का अपमान होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘कांग्रेस ने अपना काम अच्छे से किया, अब फैसला जनता के हाथ’

लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बहुत अच्छी तरह से चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका अच्छी तरह से निभाई.

नरेंद्र मोदी ने की पिछले पांच साल जो विफलताएं रहीं हैं, मेरा काम उन्हें जनता के सामने रखना था, जो हमने और कांग्रेस पार्टी ने अच्छी तरह से किया है. लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है.

राहुल ने कहा कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी के पास काफी पैसा है. फिर भी कांग्रेस ने सीमित संसाधन होने के बावजूद मजबूती के साथ चुनाव लड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 May 2019,06:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT