advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि “नड्डा राष्ट्रीय सुरक्षा और भूभागीय अखंडता के विषय से देश का ध्यान भटकाने के प्रयासों में अपना राजनैतिक संतुलन खो बैठे है.”
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी अध्यक्ष से 10 सवालों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए क्या जा रहा है ताकि कांग्रेस और लोग चीनी घुसैपठ के मामले पर मोदी सरकार से सवाल पूछना बंद कर दें. सुरजेवाला ने लिखा, “मोदी सरकार बेखबर है तथा चीन की घुसपैठ से लड़ने की बजाय कांग्रेस से लड़ रही है.”
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी से सवाल किया कि उसका चीन की सत्तारूढ़ पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाईना (CPC) से क्या संबंध है और बीजेपी के नेता बार-बार चीन के बुलावे पर क्यों वहां जाते रहे हैं. सुरजेवाला ने लिखा,
बीजेपी के RGF (राजीव गांधी फाउंडेशन) को मिली फंडिंग के आरोप पर सुरजेवाला ने कहा कि फाउंडेशन को मेहुल चौकसी से व्यक्तिगत तौर पर कोई फंडिंग नहीं मिली है, और साल 2005-06 में फाउंडेशन को PMNRF से केवल 20 लाख की फंडिंग मिली थी, जिसका इस्तेमाल अंडमान निकोबार में सूनामी के बाद राहत कार्यों के लिए किया गया. सुरजेवाला ने लिखा कि RGF को PMNRF से इसके अलावा कोई दूसरी राशि नहीं मिली.
इससे पहले, शनिवार को जेपी नड्डा ने कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से 10 सवाल किए थे. नड्डा ने RGF पर चीन से फंडिंग लेने का आरोप लगाते हुए पूछा था, "सोनिया गांधी की अध्यक्षा वाले राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी सरकार और चीनी दूतावास से पैसे क्यों स्वीकार किए? सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन के माध्यम से भारत में चीनी एजेंसियों का कितना प्रभाव और घुसपैठ हुई?"
नड्डा ने RGF पर मेहुल चौकसी से फंडिंग लेने का भी आरोप लगाया. नड्डा ने PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से फाउंडेशन को मिलने वाली फंडिंग को लेकर भी सवाल उठाया.
15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से लगातार सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)