Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019 चुनाव: UP में राहुल गांधी ने बनाई नई टीम, राज बब्बर को अहम पद

2019 चुनाव: UP में राहुल गांधी ने बनाई नई टीम, राज बब्बर को अहम पद

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश में कुल छह चुनाव समितियां बनाई हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
लखनऊ रोडशो के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा
i
लखनऊ रोडशो के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा
(फोटो: PTI)

advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम की गद्दी तक पहुंचने का रास्ता यूपी से निकलता है. सभी पॉलिटिकल पार्टियां इस बात को अच्छे से समझती हैं. राज्य में अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी 2019 में यूपी के लिए खूब मेहनत कर रही है. इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में कुल छह चुनाव समितियां बनाई हैं.

चुनाव के लिए जो 6 समितियों तैयार की गई हैं उनमें कुल 92 सदस्य हैं. राज्य की सभी 80 सीटों पर ये समितियां अपना-अपना काम करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिन छह समितियों के गठन को मंजूरी दी है, उनमें चुनाव समिति, प्रचार अभियान समिति, चुनाव रणनीति और योजना समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल है.

चुनाव समिति के हेड होंगे राज बब्बर

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को सूबे की चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमेटी में राज बब्बर समेत 33 सदस्य हैं. इस कमेटी के अहम सदस्यों में विधानसभा में कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केन्द्री मंत्री सलमान खुर्शीद और आरपीएन सिंह. इसके अलावा जितिन प्रसाद, सांसद डॉ संजय सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया, उत्तराखंड के प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, इमरान मसूद, ललितेश पति त्रिपाठी भी इस कमेटी में शामिल हैं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा सीनियर पार्टी नेता राशिद अल्वी को मैनिफेस्टो कमेटी का चेयरमैन बनाया है. इस कमेटी में कुल 10 सदस्य हैं.

गजराज सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है तो वहीं मीडिया और पब्लिसिटी कमेटी की बागडोर राजीव शुक्ला के हाथों में होगी. समन्वय समिति की जिम्मेदारी अजय कुमार लल्लू को दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT