advertisement
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ पूरे देशभर में आंदोलन जारी है. इस अधिनियम के खिलाफ कांग्रेस ने रविवार 22 दिसंबर को राजघाट पर धरना देने का फैसला किया था. लेकिन अब इस रद्द कर कर दिया गया है और अब यह धरना 23 दिसंबर को किया जाएगा. कांग्रेस के इस धरने में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी भी यहां धरना कर सकती हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार जनता की अवाज दबाकर ऐसे कानून ला रही है जो स्वीकार्य नहीं है. जामिया घटना को लेकर सोनिया ने कहा था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने जिस तरीके से कार्रवाई की है उससे वे काफी दुखी हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीते सोमवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के समर्थन में इंडिया गेट पर धरने पर बैठी थी. प्रियंका ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश गुंडों की जागीर नहीं है. उन्होंने कहा था, सरकार को लोगों को दबाने के बजाए डूबती अर्थव्यवस्था पर बोलना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)