advertisement
कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में पटेल का इलाज चल रहा था. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है.
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा है, ''यह जानकर दुख हुआ कि दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल अब नहीं रहे. पटेल ने एक रणनीतिकार के कौशल और एक बड़े नेता के आकर्षण को साथ जोड़ा था. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.''
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ''अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए, समाज की सेवा की. कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने की उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ''यह एक दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. वह काफी कठिन समय में भी पार्टी के साथ खड़े रहे. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.''
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि अहमद न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे वह लगातार सलाह लेती थीं, बल्कि वह एक ऐसे दोस्त थे जो अंत तक साथ खड़े रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)