Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपने ‘घर’ जाने की आजादी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गुलाम नबी

अपने ‘घर’ जाने की आजादी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गुलाम नबी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
i
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
(फाइल फोटो: PTI) 

advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. आजाद ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए शीर्ष अदालत से अनुमति मांगी है. इस याचिका पर अन्य याचिकाओं के साथ चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ सोमवार को सुनवाई करेगी. इन याचिकाओं में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी की भी याचिका है. येचुरी ने अपनी पार्टी के सहयोगी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी की नजरबंदी को चुनौती दी है.

3 बार लौटाए जा चुके हैं गुलाम नबी आजाद

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने अगस्त में 3 बार राज्य का दौरा करने की कोशिश की, लेकिन हर बार प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया. 25 अगस्त को राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं के प्रतिनिधमंडल के साथ गुलाम नबी आजाद कश्मीर पहुंचे थे लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था. अब गुलाम नबी आजाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है .

कई मुद्दों पर होगी सुनवाई

कोर्ट आर्टिकल-370 को रद्द किए जाने के बाद कई मुद्दों से जुड़ी दूसरी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. ये याचिकाएं कई मुद्दों से जुड़ी हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर में आवागम में छूट की मांग भी शामिल है. सज्जाद लोन की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस ने जम्मू एवं कश्मीर (पुनर्गठन) अधिनियम 2019 के जरिए अनुच्छेद 370 को रद्द करने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इसके अलावा मारुमालरची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी (एमडीएमके) के महासचिव वाइको ने सुप्रीम कोर्ट में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है. ये याचिका जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को प्रस्तुत करने के लिए दायर की गई है. कश्मीर टाइम्स की एडिटर अनुराधा भसीन ने मीडिया के आवागमन के लिए छूट देने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Sep 2019,10:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT