advertisement
कांग्रेस के सीनियर नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. वोरा को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के फोर्टिस स्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उन्होंने सोमवार शाम अंतिम सांस ली.
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक मोतीलाल वोरा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद लगातार उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी था. लेकिन सोमवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उनका निधन हो गया. अपनी 90 साल से ज्यादा उम्र के बावजूद वोरा लगातार राजनीति में एक्टिव थे.
मोतीलाल वोरा के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि,
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पार्टी के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा,
श्री मोतीलाल वोरा जी के निधन से कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है. वोरा जी कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे. 92 साल की उम्र में भी हर मीटिंग में उनकी मौजूदगी रही, हर निर्णय पर उन्होंने अपने विचार खुलकर प्रकट किए. आज दुःख भरे दिल से उन्हें अलविदा कहते हुए यह महसूस हो रहा है कि परिवार के एक बड़े बुजुर्ग सदस्य चले गए हैं. हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)