advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले महीने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को एक लेटर लिखकर फॉलोअर्स कम करने की शिकायत की थी, जिसपर अब ट्विटर ने प्रतिक्रिया दी है. 27 दिसंबर, 2021 को लिखे गए इस लेटर में राहुल गांधी ने ट्विटर पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी आवाज दबाने के लिए ट्विटर पर सरकार से दबाव है.
ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को लिखे लेटर में राहुल गांधी ने कहा कि उनका मानना है कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाने में ट्विटर की अनजाने मिलीभगत है.
राहुल गांधी ने अपने लेटर में कहा कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स को कम किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका अकाउंट काफी एक्टिव है, और मई 2021 में उनके 6,40,000 फॉलोअर्स बढ़े थे, कई सालों से ऐसा रहा, लेकिन जुलाई 2021 के बाद ये रुक गया. उन्होंने कहा कि अगस्त 2021 के बाद से उनके औसतन मासिक फॉलोअर्स घटकर जीरो रह गए.
राहुल गांधी ने कहा कि इस दौरान उन्होंने दिल्ली में एक रेप पीड़ित परिवार की आवाज उठाई थी, किसानों को समर्थन दिया था और कई मानवाधिकार मुद्दों पर सरकार को घेरा था.
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ समय पहले उनका अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया था, और कुछ सरकारी हैंडल्स से भी इसी तरह की तस्वीरें पोस्ट की गईं थीं, लेकिन केवल उनके अकाउंट को टारगेट किया गया था.
राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको एक अरब से ज्यादा भारतीयों की ओर से लिख रहा हूं कि भारत के विनाश में ट्विटर को मोहरा न बनने दें."
राहुल गांधी के आरोपों पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि प्लेटफॉर्म मैन्युपुलेशन और स्पैम को लेकर ट्विटर का जीरो-टॉलरेंस रवैया है. ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, "फॉलोअर्स की संख्या एक विजिबल फीचर है, और हम चाहते हैं कि सभी कॉन्फिडेंट रहें कि आंकड़े सार्थक और सटीक हैं. "
ट्विटर ने कहा कि स्पैम हटाने करने की प्रक्रिया में फॉलोअर्स काउंट में बदलाव हो सकता है. बतौर ट्विटर, "हम हर हफ्ते हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करने और स्पैम के लिए लाखों अकाउंट्स हटाते हैं. कुछ अकाउंट्स में कम अंतर दिख सकता है, वहीं कुछ में ये अंतर बड़ा हो सकता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)