Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंधिया पर बोले सचिन पायलट,‘अच्छा होता चीजें पार्टी में सुलझ जाती’

सिंधिया पर बोले सचिन पायलट,‘अच्छा होता चीजें पार्टी में सुलझ जाती’

राजस्थान में भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच टकराव चर्चाओं में रहता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है. 
i
ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है. 
(फाइल फोटोः Twitter/@SachinPilot)

advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से कांग्रेस में खलबली मची हुई है. बीजेपी में खुशी की लहर है तो वहीं कांग्रेस में ये एक चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस कई नेताओं ने सिंधिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच अब राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया आई है. हालांकि उन्होंने कई घंटों बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अच्छा होता चीजें पार्टी के अंदर सुलझ जाती.

राजस्थान में भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच टकराव चर्चाओं में रहता है. पायलट और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद हो चुका है. जिसे कांग्रेस आलाकमान को सुलझाना पड़ा है.

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर सचिन पायलट ने कहा है कि

‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अच्छा होता चीजें पार्टी के अंदर सुलझ जातीं.’ 

बबीता फोगाट ने गहलोत और पायलट पर ली चुटकी

बीजेपी नेता और हरियाणा से रेसलर बबीता फोगाट ने सिंधिया के बहाने राजस्थान की गहलोत सरकार पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बबीता ने अपने ट्वीट में लिखा,

‘उधर पायलट ने भी #BJP सदस्यता वाले नंबर पर मिसकाल मार दी है.” इसके साथ उन्होंने गुप्त सूत्र वाला हैशटैग यूज किया.’
बबीता फोगाट

राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट दो गुट?

राजस्थान कांग्रेस में कई सालों से गुजबाजी की खबरें सामने आती रही हैं. जिसमें एक गुट सचिन पायलट का बताया जाता है तो दूसरा गुट अशोक गहलोत का. विधानसभा चुनाव के बाद भी सीएम उम्मीदवार को लेकर दोनों गुट आमने सामने दिखे. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने इस टकराव को दूर करने की कोशिश की है. लेकिन फिर भी कई बार इसे देखा जा चुका है.

अब सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस को एक राजस्थान में भी खतरा बताया जा रहा है. इसीलिए अब बीजेपी नेता सचिन पायलट का नाम ले रहे हैं. कहीं न कहीं पायलट की नाराजगी का फायदा उठाने की कोशिश हो रही है. पायलट के ट्वीट के बाद अब इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2020,09:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT