advertisement
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ विवादित बयान दिया है. संदीप दीक्षित ने अपने बयान में जनरल रावत को 'सड़क का गुंडा' कहा. उन्होंने कहा- पाकिस्तान उलजलूल हरकतें करता है, ऐसे बयान देता है. लेकिन खराब तब लगता है जब हमारे सेनाध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह बयान देते हैं.
संदीप ने अपने बयान में कहा, पाकिस्तान की फौज में तो सब माफिया टाइप के लोग है, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष इस तरह के बयान क्यों देते हैं ?
देखिए वीडियो:
हालांकि संदीप दीक्षित ने अपने इस बयान के लिए माफी मांग ली है. संदीप ने कहा, ‘’मुझे इस बात का अंदाजा है कि मैंने आर्मी चीफ के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसलिए मैं माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं’’
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने संदीप के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की निंदा की है. किरण रिजिजू ने कहा, कांग्रेस पार्टी के साथ दिक्कत क्या है? कांग्रेस को भारत के एक आर्मी चीफ को 'सड़क का गुंडा' कहने की हिम्मत कैसे हुई.
इससे पहले इतिहासकार पार्थो चटर्जी ने एक लेख में जनरल बिपिन रावत की तुलना जनरल डायर से कर दी थी. उसके बाद पूर्व सेना अधिकारियों की तरफ से उनकी काफी आलोचना की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)