advertisement
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन बनाने के लिए विपक्षी दलों के बीच व्यापक सहमति बन गई है. लेकिन प्रधानमंत्री पद के बारे में फैसला चुनाव नतीजों के बाद होगा. कांग्रेस पार्टी के हाई लेवल सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के लिए एसपी, बीएसपी और बीजेपी विरोधी कई दूसरे दलों के बीच ‘रणनीतिक सहमति’ बन गई है. दावा है कि इस गठबंधन के बाद बीजेपी को यूपी में 5 सीटें भी हासिल नहीं होंगी.
कांग्रेस सूत्रों ने ये भी दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और कई दूसरे राज्यों में पार्टी की लोकसभा सीटों में काफी इजाफा होगा.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक:
राहुल गांधी इस बार भी यूपी के अमेठी से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन सूत्रों के मुताबिक रायबरेली से सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी में से कौन चुनाव लड़ें, इस बात पर अभी परिवार में चर्चा नहीं हुई है.
एनडीए की सहयोगी शिवसेना पिछले कुछ सालों से बीजेपी से नाराज दिख रही है. तकरीबन हर मुद्दे पर वो बीजेपी और सरकारी नीतियों का विरोध करती आई है, वहीं राहुल गांधी की तारीफ भी करती दिख रही है. ऐसे में शिवसेना के साथ तालमेल की संभावना के सवाल पर कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि हमारा गठबंधन सिर्फ समान विचाराधारा वाले दलों के साथ हो सकता है. शिवसेना और कांग्रेस की विचाराधारा अलग है, इसलिए उसके साथ गठबंधन नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच पुराना गठबंधन है और वो आगे जारी भी रहेगा.
इसी साल होने जा रहे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सीएम चेहरे का ऐलान नहीं करेगी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी.
दरअसल, इन राज्यों में कांग्रेस नेतृत्व के बीच मतभेद की खबरें आते रहती हैं. ऐसे में चुनाव से पहले चेहरे का ऐलान कर पार्टी कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती.
कांग्रेस का मानना है कि 2019 के चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से ध्रुवीकरण की कोशिश करेगी, हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों पर चुनाव और बहस को मोड़ा जाएगा. ऐसे में कांग्रेस, सरकार को मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है.
बैंकिंग घोटालों पर भी कांग्रेस हमला तेज करने की तैयारी में है. कांग्रेस का कहना है कि पीएनबी घोटाले के आरोपी चौकसी पर PMO को शिकायत मिलने के बाद भी कुछ नहीं हुआ, उसे क्लीनचिट मिली और भाग गया. बिना सिस्टम के सहयोग के ऐसा कैसा हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान का मानना है कि जटिल मुद्दों पर प्रधानमंत्री की समझ कम है और वो खुली बहस नहीं कर सकेंगे.
ऐसे में राहुल गांधी, प्रधानमंत्री को कभी भी बहस की चुनौती दे सकते हैं.
कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव के दिन जो कुछ हुआ उससे साबित हो गया कि 'पप्पू' कौन है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान का कहना है कि ये पूरे देश ने देख लिया कि संसद में कौन सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा था और 'पप्पू' कौन है.
मानसरोवर यात्रा पर नहीं जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये आस्था का सवाल है, जब भी बुलावा आएगा वो जरूर पहुंचेंगे. वहीं राम मंदिर मुद्दे के कोर्ट में होने का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
2019 लोकसभा चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से कराने की मांग को लेकर 17 दलों के प्रतिनिधि अगले हफ्ते चुनाव आयोग से मिल सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि EVM पर सभी विरोधी दल मिलकर चर्चा कर रहे हैं और एकजुट होकर ही फैसला लेंगे.
कांग्रेस का ये भी सवाल है ईवीएम में जब भी गड़बड़ी होती है, तो वोट कमल को ही क्यों जाता है, बीएसपी या किसी दूसरी पार्टी को क्यों नहीं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)