Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस की कल महंगाई हटाओ रैली, 2 साल बाद सोनिया गांधी ले सकती हैं हिस्सा

कांग्रेस की कल महंगाई हटाओ रैली, 2 साल बाद सोनिया गांधी ले सकती हैं हिस्सा

कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली दिल्ली में करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि रैली के लिए इजाजत नहीं मिली

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी कांग्रेस की रैली
i
दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी कांग्रेस की रैली

(फाइल फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी को देखते हुए कांग्रेस (Congress) पार्टी कल यानी 12 दिसंबर को जयपुर में बड़ी रैली की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने इसे महंगाई हटाओ महारैली का नाम दिया है.

इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई बड़े सांसद और नेता शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस के मुताबिक जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ये रैली होगी.

दो साल बाद सोनिया गांधी रैली में लेंगी हिस्सा

माना जा रहा है कि महंगाई के खिलाफ होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो वो करीब दो साल बाद किसी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी. हालांकि जयपुर की सड़कों पर कांग्रेस के पोस्टर में सिर्फ राहुल गांधी दिख रहे हैं. चौराहों पर राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं.

पार्टी की तरफ से किए जा रहे प्रचार प्रसार का केन्द्र बिन्दु राहुल को बनाया गया है. इससे पहले 2013 में जयपुर के बिरला सभागार में पहली बार राहुल गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी दी गई थी.

दिल्ली में रैली के लिए नहीं मिली थी इजाजत

कांग्रेस ये रैली दिल्ली में करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में रैली के लिए इजाजत नहीं दी. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली के द्वारका में होने वाली इस रैली को मोदी सरकार ने साजिशन रद्द कराया है.

बनाए गए कंट्रोल रूम

विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली बेरोजगारी हटाओ महारैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश कमेटी में अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन लगातार तैयारियों की समीक्षा बैठकें कर रहे हैं. कांग्रेस ने इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महारैली के लिए कांग्रेस ने बनाए कोविड प्रोटोकॉल

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए कांग्रेस ने रैली में आने वालों के लिए कोविड प्रोटोकॉल बनाए हैं.

  • वैक्सीन की दोनो डोज लगी हो या

  • 72 घंटे पहले तक की negative RTPCR रिपोर्ट साथ होना अनिवार्य है

  • मास्क और अन्य COVID protocol का पालन अनिवार्य है!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Dec 2021,10:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT