Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रायबरेलीः सुबह कांग्रेस MLA पर हमला, शाम को BJP समर्थक की हत्या

रायबरेलीः सुबह कांग्रेस MLA पर हमला, शाम को BJP समर्थक की हत्या

जिला पंचायत अध्यक्ष के फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला
i
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राजनीतिक संघर्ष खूनी संघर्ष में बदल चुका है. मंगलवार सुबह लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर हुई अराजकता शाम तक खूनी गैंगवार में बदल गई.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला हुआ और शाम में बीजेपी नेता के समर्थक की हत्या हो गई.

रायबरेली में छिड़ी वर्चस्व की जंग

रायबरेली लोकसभा सीट पर वोटिंग के 8 दिन के बाद ही सियासी वर्चस्व की जंग तेज हो गई है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में बीजेपी से ताल ठोकने वाले दिनेश प्रताप सिंह के खिलाफ रायबरेली में सारे विरोधी एकजुट हो गए हैं.

उन्होंने दिनेश प्रताप सिंह के भाई अवधेश सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से बेदखल करने की कोशिशें तेज कर दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले बवाल, विधायक घायल

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. इसी सिलसिले में रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह लखनऊ से रायबरेली पहुंच रही थीं. अदिति सिंह के साथ जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी समेत करीब 28 जिला पंचायत सदस्य थे.

आरोप है कि अवधेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बने रहें, इसके लिए दिनेश प्रताप सिंह के लोग लखनऊ से रायबरेली के पूरे रास्ते पर लगे हुए थे. ताकि, अदिति सिंह को जिला पंचायत सदस्यों को लेकर रायबरेली पहुंचने से रोका जा सके.

अदिति सिंह लखनऊ से जिला पंचायत सदस्यों को लेकर रायबरेली के लिए रवाना हुईं, जैसे ही वह बछरावां-लखनऊ मार्ग के टोल प्लाजा पर पहुंचीं, दबंगों ने विधायक और जिला पंचायत सदस्यों की गाड़ियों को टक्कर मारकर फायरिंग शुरू कर दी. सदस्यों पर फायरिंग के बाद दबंगों ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया.

आरोप है कि अदिति सिंह की गाड़ी जब गंगागंज के पास पहुंची तो रायबरेली के जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह रॉन्ग साइड से अदिति सिंह के काफिले के सामने आ गए. अवधेश सिंह के साथ तकरीबन 15 गाड़ियां थीं और सभी में असलहाधारी मौजूद थे. दबंगों ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले में शामिल गाड़ियों को पलटना शुरू कर दिया. इसके बाद गाड़ियों में मौजूद जिला पंचायत सदस्य गाड़ियों से उतरकर भागने लगे. अदिति सिंह भी इस हमले में घायल हो गईं.

“मेरी घेराबंदी कर मुझ पर हमला करवाया गया. शासन-प्रशासन अभी भी चुप है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमलावरों के पास हथियार थे. मेरी गाड़ी की घेराबंदी कर पत्थर फेंके गए और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई.
अदिति सिंह, विधायक, रायबरेली

बीजेपी नेता के करीबी की हत्या

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और जिला पंचायत सदस्यों पर हमले के कुछ ही घंटे बाद बछरावां के पास बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह के करीब शिवा सिंह की हत्या कर दी गयी. वहीं, शिवा सिंह के भाई गोपाल सिंह को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर शिवा सिंह की हत्या की गई, उसी जगह पर अदिति सिंह के काफिले पर हमला किया गया था. घटना के बाद पूरे शहर में हालात तनावपूर्ण हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT