advertisement
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने शिकायत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी नेताओं ने वाट्सएप चैट लीक मामले में गोपनीयता कानून, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और यूएपीए के तहत गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अर्णब ने देश के साथ धोखा किया है.
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सचिन सावंत ने कांदिवली के समता नगर पुलिस स्टेशन में अर्णब के खिलाफ शिकायत करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि टीआरपी मामले में अर्णब और ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई वाट्सएप चैट से साबित होता है कि अर्णब को बालाकोट में हुए हवाई हमलों की पहले से जानकारी थी.
शिकायत के मुताबिक सेना से जुड़े किसी व्यक्ति ने यह जानकारी लीक नहीं की होगी. इस फैसले की जानकारी 3-4 केंद्रीय मंत्रियों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और 3-4 आला अधिकारियों को ही थी. यह सूचना लीक करना देशद्रोह है.
ये भी पढ़ें- पूछता है भारत, अर्णब चैट लीक पर इतना सन्नाटा क्यों है भाई?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)