Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP दौरे पर राहुल गांधी का आरोप- BJP जाति-धर्म के झगड़े करवाती है

UP दौरे पर राहुल गांधी का आरोप- BJP जाति-धर्म के झगड़े करवाती है

कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल पहली बार अमेठी दौरा कर रहे हैं. 

नीरज गुप्ता
भारत
Updated:
 राहुल गांधी ने सालोन में मकर संक्राति के मौके पर खिचड़ी दान कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूजा भी किया.
i
राहुल गांधी ने सालोन में मकर संक्राति के मौके पर खिचड़ी दान कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूजा भी किया.
फोटो: ANI

advertisement

लगातार झूठ बोल रही है BJP: राहुल गांधी

यूपी के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार झूठ बोल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी जाति-धर्म के नाम पर लोगों के बीच झगड़े करवाती है.

राहुल गांधी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लाखों युवा बेरोजगार खड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके बारे में कुछ नहीं कहते.

राहुल गांधी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमेठी जाते हुए सलोन में एक जनसभा में कहा:

बीजेपी के लोग एक के बाद एक झूठ बोलते हैं. 15 लाख रुपये का झूठ हो या किसानों को सही दाम देने का झूठ या फिर सड़क बनाने की बात हो...

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, ''ये आपकी जिम्मेदारी है कि इनका झूठ जनता के बीच जाकर बताएं.''

अमेठी दौरे पर लोगों से मुलाकात

कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी दौरे पर हैं. इस दौरान वे जगह-जगह छोटी-छोटी सभाओं में आम लोगों से मिल रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में खस्ताहाल पार्टी की ओवरहॉलिंग शुरू करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने ही लोकसभा क्षेत्र अमेठी से की है. राहुल सोमवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल पहुंचे हनुमान मंदिर

राहुल गांधी सड़क के रास्ते अमेठी जा रहे है. राहुल गांधी इस वक्त रायबरेली होते हुए अमेठी जा रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी रायबरेली जाते वक्त दर्शन के लिए चुरावा के हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां रुक कर उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा की.

सड़क किनारे चाय की चुस्की लेते राहुल

इसके बाद उन्होंने एक टी स्टॉल पर रुककर चाय की चुस्कियां भी लीं. उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ राज बब्बर भी मौजूद हैं.

अमेठी जाते हुए निगोहा में एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके राहुल गांधी.फोटो: @INCUttarPradesh

खिचड़ी दान में शामिल हुए राहुल

अमेठी के रास्ते में सालोन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,

जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है उसे करने में नरेंद्र मोदी जी की सरकार को एक साल लग जाता है.

बता दें कि पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को सालोन में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही राहुल गांधी ने मकर संक्रान्ति के मौके पर खिचड़ी दान कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूजा भी किया.

दरअसल हाल में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल फ्रंट फुट पर खेले और पार्टी के प्रदर्शन में (हार के बावजूद) जबरदस्त सुधार दिखा. इससे पार्टी कार्यकर्ता और नेता दोनों उत्साह में हैं. दो दिन के अमेठी दौरे के दौरान राहुल के लिए करीब आधा दर्जन रोड शो तय किए गए हैं. इसके अलावा चौक-चौराहों पर स्वागत समारोह और लोगों से मुलाकात तो रहेगी ही.

कांग्रेस के लिए यूपी में वापसी बेहद मुश्किल

कांग्रेस अध्यक्ष 15 जनवरी की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रायबरेली होते हुए सलोन और अमेठी विधानसभा जाएंगे. इसके बाद 16 जनवरी को गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे.

तमाम उत्साह के बावजूद आलाकमान और कार्यकर्ता जानते हैं कि यूपी में लड़ाई बेहद मुश्किल है.

2017 का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी ने समाजवादी पार्टी से मिलकर लड़ा. 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 105 पर उम्मीदवार उतारे और जीते सिर्फ 7. नेहरू-गांधी परिवार की चुनावी कर्मभूमि रहे यूपी में कांग्रेस का ये प्रदर्शन शर्मनाक ही कहा जा सकता है.

लेकिन कांग्रेस के लिए इससे भी बड़ा झटका अमेठी और रायबरेली के नतीजे थे.

बरसों से इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी और अब सोनिया और राहुल की इन दो लोकसभा सीटों में 10 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से 2017 में कांग्रेस आठ हार गई. हैरानी की बात ये कि 6 सीटें बीजेपी की हिस्से आईं. कांग्रेस सिर्फ दो पर लाज बचा पाई.

शायद इसीलिए राहुल गांधी ने अपने चुनावी घर से ही 2019 के फाइनल की शुरुआत की है.

राहुल के दौरे से पहले पोस्टर वॉर

दरअसल राहुल गांधी के दौरे से ठीक एक दिन पहले रविवार को अमेठी में विवादित पोस्टर देखने को मिला है.

जहां एक पोस्टर में राहुल को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है, तो वहीं दूसरे पोस्टर में कृष्ण के रूप में दिखाया गया है.

पोस्टर में राहुल को बताया लापता सांसद

जहां एक ओर अमेठी में कुछ पोस्टर में राहुल गांधी को राम बताया गया है, तो वहीं कुछ लोगों ने राहुल के लिए लापाता सासंद का पोस्टर लगा दिया है. अमेठी में राहुल के खिलाफ जो पोस्टर लगा है उसमें ‘अमेठी के लापता सासंद का स्वागत’ लिखा है.

राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम

राहुल गांधी 15 जनवरी की सुबह 10:20 पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट उतरेंगे. उसके बाद वो सड़क मार्ग से रायबरेली होते हुए अमेठी जिले की सलोन विधानसभा पहुंचेंगे, जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी है. इसके बाद राहुल अमेठी पहुंचेंगे, जहां रोड शो के जरिये वो अमेठी की जनता से रूबरू होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मुंशीगंज गेस्ट हॉउस में लोगों से मिलेंगे और रात को वहीं रुकेंगे.

दौरे के दूसरे दिन यानि 16 जनवरी को सुबह 10:30 पर राहुल गांधी अमेठी की मुसाफिरखाना तहसील जाएंगे, जहां उनका स्वागत समारोह होगा. इसके अलावा गौरीगंज फिर जगदीशपुर और मोहनगंज भी जाएंगे. शाम 5 बजे तक राहुल वापस लखनऊ पहुंच जाएंगे, जहा से वो दिल्ली रवाना होंगे.

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले- जजों के उठाए सवाल बेहद अहम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2018,08:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT