Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SP-BSP गठबंधन पर बोले राहुल गांधीः पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस

SP-BSP गठबंधन पर बोले राहुल गांधीः पूरी ताकत से लड़ेगी कांग्रेस

राहुल ने कहा- बीएसपी और एसपी ने राजनीतिक निर्णय लिया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी दो दिन के यूएई दौरे पर हैं
i
राहुल गांधी दो दिन के यूएई दौरे पर हैं
(फोटो: कांग्रेस ट्विटर)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से दो दिन के दुबई दौरे पर थे. राहुल गांधी ने दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. वो शुक्रवार शाम दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लोगों से मिले. जिसमें भारतीय प्रवासी शामिल थे. इसके बाद उन्होंने शनिवार शाम यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए.

इससे पहले शुक्रवार को लेबर कॉलोनी में कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडियन वर्कर्स की सभा को संबोधित किया. वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के साथ उन्होंने सुबह बिजनेस लीडर्स के साथ भी मुलाकात की, जिसे एजुकेशन बिजनेसमैन सनी वर्के ने होस्ट किया था.

कांग्रेस पूरी क्षमता के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी: राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ‘पूरी क्षमता' के साथ राज्य में चुनाव लड़ेगी और अपनी विचारधारा पर अडिग रहेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि उनके मन में इन दोनों दलों के नेताओं के प्रति ‘बड़ा सम्मान' है और ‘वे जो भी चाहें, उन्हें वह करने का हक है.' उन्होंने कहा,

‘‘बीएसपी और एसपी को गठबंधन करने का पूरा हक है. मैं सोचता हूं कि कांग्रेस पार्टी के पास उत्तर प्रदेश के लोगों को पेशकश करने के लिए काफी कुछ है, इसलिए हम कांग्रेस पार्टी के तौर पर यथासंभव प्रयास करेंगे. हम अपनी विचारधारा के प्रसार के लिए पूरी क्षमता के साथ लड़ेंगे. बीएसपी और एसपी ने राजनीतिक निर्णय लिया है. अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हैं. हम पूरी क्षमता के साथ लड़ेंगे.’’

कभी एक दूसरे की कट्टर विरोधी रही समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में आपस में गठबंधन करने की शनिवार को घोषणा की. उन्होंने कांग्रेस को गठबंधन से दूर रखा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी-

  • एसपी और बीएसपी को गठबंधन करने का पूरा अधिकार
  • यह गठबंधन हमारे लिए झटका नहीं है
  • हम यूपी के लोगों को चौंका सकते हैं
  • मेरे दिल में मायावती, मुलायम सिंह और अखिलेश के लिए सम्मान है
  • पीएम मोदी में अपने बचाव की हिम्मत भी नहीं, अभी तक नहीं मिले मेरे सवालों के जवाब
  • राफेल पर बंधक बन चुके हैं पीएम मोदी
  • पाकिस्तान से शांतिपूर्ण चर्चा के पक्ष में, लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं
  • लगातार दो बार सीबीआई चीफ को हटाया गया, इससे साफ है कि बीजेपी संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है
  • सीबीआई चीफ राफेल मामले की जांच करने वाले थे
  • बीजेपी बहुत आक्रामक, असहिष्णु हो रही है और हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है
  • जिस सीबीआई चीफ को हटाया गया उससे डरते थे पीएम मोदी

व्यापारियों से मुलाकात में की एशिया के भविष्य पर चर्चा

राहुल गांधी ने शनिवार को अबु धाबी में भारतीय बिजनेमैन और प्रोफेशनल ग्रुप के लोगों से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने ग्लोबल इकनॉमी में एशिया के भविष्य पर चर्चा की.

शेख नाहयान बिन मुबारक को बताया भारत का सच्चा दोस्त

उन्होंने यूएई के कल्चर, यूथ और सोशल डेवलपमेंट के मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से भी मुलाकात की. उन्हें भारत का सच्चा दोस्त बताते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि भविष्य में वो उनके साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

दुबई के भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते राहुल गांधी:

  • मैं कहना चाहता हूं भारत आज जिस स्तर पर है वो बिना आप लोगों के नहीं हो सकता है
  • मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप लोग ही इंडिया का फ्यूचर हैं
  • आप लोगों से मैं एक वादा चाहता हूं कि आप भारत आइए और यहां मौजूद चुनौतियों को पूरा करने में मदद कीजिए
  • अगर आप भारत जाएंगे और युवाओं से बात करेंगे तो वो बताएंगे कि नोटबंदी के कारण क्या हाल हो चुका है
  • अगर मैं आप लोगों से पूछूं तो आपमें से ज्यादातर के दादा-परदादा किसान रहे होंगे, लेकिन आज भारत के किसान मुसीबत में हैं
  • हम आप लोगों से पूछ रहे हैं कि आप हमारे मैनिफेस्टो में क्या चाहते हैं, हम आपके लिए क्या कर सकते हैं
  • एक भारतीय की तरह पिछले पांच साल मेरे लिए काफी दुखद रहे, क्योंकि इस दौरान टॉलरेंस को खत्म कर दिया गया, मेरे प्यारे देश को राजनीतिक फायदे के लिए बांटा जा रहा है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल बोले, घबराइए मत लड़ाई चालू है

दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि घबराइए मत हमारी लड़ाई चालू है और हम जीतने जा रहे हैं. मेरे दरवाजे और मेरा दिल आपके लिए खुला है.

राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे के लिए दुबई पहुंचे.

खलीज टाइम्स के मुताबिक, राहुल गांधी अबू धाबी और दुबई में यूएई के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.

'आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस'

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की भी बात कही. उन्होंने कहा, 'आपने हिंदुस्तान, हिंदुस्तान के प्रदेशों और गरीब जनता की मदद की और आपने यह शहर, जो पूरी दुनिया में महान है, दुबई को बनाने का काम किया. मैं आपको दिल से धन्यवाद कहना चाहता हूं.'

'कोई बड़ा नहीं है, मैं आप जैसा ही हूं'

राहुल गांधी ने कहा, 'किसी ने यहां कहा, बड़ा आदमी हमसे मिलने आया है. कोई बड़ा आदमी नहीं होता. मैं बिलकुल आप जैसा हूं.'

दुबई में राहुल ने पीएम पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ इशारा करते हुए और उन्हें आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं यहां अपनी मन की बात करने नहीं आया हूं, मैं आपकी मन की बात सुनने आया हूं.'

वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के साथ उन्होंने सुबह बिजनेस लीडर्स के साथ भी मुलाकात की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jan 2019,06:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT