Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल का पीएम मोदी पर सीधा हमला,‘नोटबंदी गलती नहीं बड़ा स्कैम था’

राहुल का पीएम मोदी पर सीधा हमला,‘नोटबंदी गलती नहीं बड़ा स्कैम था’

नोटबंदी और राफेल डील को लेकर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नोटबंदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस 
i
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नोटबंदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस 
(फोटोः PTI)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और राफेल डील को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. आरबीआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि वह बताएं कि उन्होंने देश को नोटबंदी की चोट क्यों दी?

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने 15-20 उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के नोटबंदी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान कर देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों और छोटे व्यवसायियों की जेब से पैसा निकालकर अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया.

राहुल ने राफेल डील को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि जेटली उनसे सवाल पूछ रहे हैं जबकि ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाने पर चुप हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश जानना चाहता है कि मोदी और अनिल अंबानी में क्या डील हुई?

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

  • नोटबंदी के समय नरेंद्र मोदीजी के मित्रों ने पैसे को बैंक में डालने का काम किया
  • अमित शाहजी जिस बैंक में डायरेक्टर हैं, उसमें 700 करोड़ रुपये जमा कराए गए
  • 70 साल में जो काम नहीं हुआ, वो मोदी जी ने किया और नोटबंदी से देश की इकनॉमी की धज्जियां उड़ा दीं
  • नोटबंदी से आया पैसा 15 बिजनेसमैन को क्यों दिया, ये देश मोदीजी से इस सवाल का जवाब चाहता है
  • अनिल अंबानीजी कांग्रेस पर जितने मानहानि के दावे करना चाहें करें, कांग्रेस डरने वाली नहीं है. इससे सच्चाई नहीं बदलेगी
  • नरेंद्र मोदीजी ने नोटबंदी और राफेल सौदे के जरिए अपने कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाया
  • नोटबंदी का मकसद देश के सबसे ज्यादा करप्ट क्रोनी कैपिटल कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाना था
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी जवाब दें- देश को नोटबंदी की चोट क्यों दी?

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के युवाओं को, छोटे दुकानदारों, छोटे कारोबारियों को वादा किया था कि नोटबंदी से कालाधन खत्म हो जाएगा. नकली नोट खत्म हो जाएंगे और आतंकवाद पर जबरदस्त चोट लगेगी.

राहुल ने कहा कि नोटबंदी का रिजल्ट सबसे सामने है. उन्होंने कहा-

रिजल्ट में आरबीआई ने बताया कि पूरा का पूरा पैसा वापस आ गया है. दो प्रतिशत जीडीपी गिरी, करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया और नोटबंदी का कोई फायदा नहीं हुआ. पीएम मोदी को अब जवाब देना चाहिए कि उन्होंने देश को नोटबंदी की चोट क्यों दी?

नोटबंदी गलती नहीं, स्कैम था

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी गलती से नहीं की. उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया. हिंदुस्तान के उन उद्योगपतियों जिन्होंने उन्हें मार्केटिंग के लिए पैसा दिया, उनको फायदा पहुंचाने के लिए किया. अरुण जेटली और पीएम मोदी ने मिलकर देश की इकॉनमी को बर्बाद कर दिया.'

देश के 15-20 सबसे बड़े उद्योगपतियों की ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलने के लिए नोटबंदी की गई थी. जो छोटे और मिडिल साइज बिजनेस थे, उनको खत्म करके बड़ी कंपनियों की मदद करने के लिए नोटबंदी की गई. नोटबंदी कोई गलती नहीं थी, नोटबंदी आपके ऊपर आक्रमण थी, नोटबंदी आपके पैर पर कुल्हाड़ी मारी गई थी. नोटबंदी कोई गलती नहीं थी, ये जानबूझ कर लिया गया फैसला था.
राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

राहुल ने कहा कि नोटबंदी बड़े व्यवसायियों को रास्ता देने का तरीका थी.

‘पीएम मोदी के मित्रों ने कालेधन को सफेद बनाया’

राहुल ने कहा, ‘देश के सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों के पास एनपीए था. मोदी जी ने देश की जनता का पैसा लेकर सीधा देश के सबसे बड़े क्रॉनी कैपटलिस्ट की जेब में डाला. ये नोटबंदी का लक्ष्य था. नोटबंदी के समय मोदी जी के मित्रों ने कालेधन को सफेद में बदलने का काम किया. गुजरात का कॉपरेटिव बैंक इसका उदाहरण है. गुजरात का कॉपरेटिव बैंक, जिसके अमित शाहजी डायरेक्टर हैं, उस बैंक में 700 करोड़ रुपये बदला गया. मोदीजी ने सही कहा था कि 70 साल में जो कोई नहीं कर पाया, वो मोदी जी ने किया और देश की इकनॉमी की धज्जियां उड़ा दीं.’

मानहानि केस से सच नहीं बदल सकता

राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी कांग्रेस के नेताओं पर मानहानि के केस कर रहे हैं, लेकिन इससे सच्चाई बदलेगी नहीं. राहुल ने कहा, 'अरुण जेटली लंबे-लंबे ब्लॉग लिख रहे हैं लेकिन ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के बारे में कुछ नहीं कह रहे. मुझे लगता है कि अरुण जेटली फंस गए हैं क्योंकि आदेश तो पीएम मोदी को ही देना है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'राफेल का मामला बिल्कुल साफ है. अनिल अंबानी ने हवाई जहाज कभी नहीं बनाया. वह 45 हजार करोड़ के कर्ज में हैं. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट मिलने से कुछ दिन पहले ही कंपनी खोली. दूसरी तरफ एचएएल जो 70 सालों से हवाई जहाज बना रही है. कोई कर्जा नहीं है. उसे क्यों नजरअंदाज किया गया.’

राहुल ने कहा, ‘पहला सवाल जो हवाई जहाज 520 करोड़ का था, उसे 1,600 करोड़ रुपये में खरीदने की डील किसे फायदा पहुंचाने के लिए की गई. पूरा देश जानना चाहता है कि अनिल अंबानी और मोदी ने क्या डील की है?'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2018,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT