Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल से ED की पूछताछ: देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, कई जगह पुलिस से भिड़ंत

राहुल से ED की पूछताछ: देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, कई जगह पुलिस से भिड़ंत

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ने को लेकर FIR

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राहुल गांधी से ED की पूछताछ: कई शहरों में हिंसक हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन</p></div>
i

राहुल गांधी से ED की पूछताछ: कई शहरों में हिंसक हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald Newspaper) केस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार, 16 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नाम पत्र लिखकर अनुरोध किया कि इस मामले में हो रही पूछताछ को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाए. बता दें कि राहुल गांधी से तीन दिनों में 28 घंटे की पूछताछ के बाद अब उन्हें शुक्रवार के लिए तलब किया गया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां सोनिया गांधी के साथ हॉस्पिटल में हैं.

सोनिया गांधी रविवार से दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में एडमिट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोरोना संबंधी परेशानी होने की वजह से भर्ती करवाया गया है.

कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार, 16 जून को कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया. कई राज्य की कांग्रेस इकाइयों ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर जांच एजेंसी द्वारा की जा रही पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, कांग्रेस सांसदों ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की.

कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली, हैदराबाद, गोवा, बेंगलुरु, नागालैंड, जयपुर, पंजाब, चेन्नई, उत्तर प्रदेश, तिरुवनंतपुरम और पुडुचेरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

कांग्रेस लीडर रेणुका चौधरी ने हैदराबाद में राहुल गांधी की ईडी ग्रिलिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस वाले का कॉलर पकड़ लिया.

दिल्ली कांग्रेस ने एलजी के पास मार्च किया

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन में विरोध प्रदर्शन किया.

कार्यकर्ताओं ने चांदगीराम अखाड़े के पास सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर से एलजी के आवास तक मार्च किया और दिल्ली पुलिस के द्वारा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीटने के लिए सार्वजनिक रूप से निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मार्च को रोकने की कोशिश की और विरोध प्रदर्शन को बाधित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बुधवार को कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो देखा गया कि पुलिस कर्मी जबरन पार्टी मुख्यालय में प्रवेश कर रहे थे.

सचिन पायलट, अनिल कुमार, केसी वेणुगोपाल और भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया और फिर रिहा कर दिया गया.

तेलंगाना: कांग्रेस ने आयोजित किया 'चलो राज भवन' मार्च

कांग्रेस की तेलंगाना यूनिट द्वारा "चलो राज भवन" के तहत गुरुवार को राजभवन के पास तनाव बढ़ने के साथ, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जो हिंसक हो गया.

इस दौरान एक दोपहिया वाहन में आग लगा दी गई और कुछ प्रदर्शनकारियों को एक सरकारी सिटी बस पर चढ़ते देखा गया, जबकि एक आंदोलनकारी द्वारा कथित तौर पर बस की खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों द्वारा राजभवन की घेराबंदी नहीं कर दी. इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बसों पर चढ़कर पीएम मोदी और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के अध्यक्ष और पार्टी सांसद ए रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कई अन्य को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया क्योंकि वे राजभवन की ओर बढ़ रहे थे.

गोवा: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में उठाए गए काले झंडे

गावो कांग्रेस के प्रमुख अमित पाटकर के साथ गोवा कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई के आधिकारिक आवास राज भवन की ओर मार्च कर रहे थे.

विरोध के दौरान काले झंडे लहराने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राज्य की राजधानी के पास डोना पाउला में स्थित राजभवन की ओर जाने वाली सड़क पर रोक दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में मजदूरों को पणजी थाने ले जाया गया.

कर्नाटक: कांग्रेस को मिली प्रिवेंशन कस्टडी की चेतावनी

कर्नाटक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरू में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे लगाए, जिससे यातायात बाधित हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक उनका उद्देश्य बीजेपी के खिलाफ एक ज्ञापन और शिकायत पत्र प्रदान करने के लिए राजभवन तक मार्च करना था.

बेंगलुरु ईस्ट डीसीपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मार्च के साथ आगे बढ़ने पर संभावित प्रिवेंशन कस्टडी की चेतावनी जारी की. उन्होंने कहा कि इससे पहले, कर्नाटक हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि फ्रीडम पार्क को छोड़कर किसी भी स्थान पर विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा.

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन का किया घेराव

राजस्थान कांग्रेस ने जयपुर में राजस्थान राजभवन का प्रतीकात्मक घेराव किया और केंद्र की कथित दमनकारी नीतियों और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन किया. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि गांधी के खिलाफ ईडी का मामला झूठा था और देश के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की केंद्र की साजिश का हिस्सा था.

डोटासरा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी समेत देश की समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ यह झूठा मामला दर्ज किया गया है.

नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन के पास सिविल लाइंस गेट पर धरना दिया. राज्य के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अशोक चंदना ने भी विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया. डोटासरा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार 17 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT