advertisement
इंडियन एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट AN-32 पिछले दो दिन से लापता है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस विमान में 13 लोग सवार थे अब कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है कि उसने पुराने AN-32 बेड़े को बदलने के लिए रिसोर्स क्यों नहीं दिए. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि जब इंडियन एयरफोर्स ने अंडमान और निकोबार द्वीप के रास्ते में एएन-32 विमान को खो दिया था तो इसके बाद कदम क्यों नहीं उठाए गए?
सुरजेवाला ने ये 3 सवाल सरकार से पूछे
एयरफोर्स के इस एयरक्राफ्ट ने सोमवार को जोरहाट से दोपहर 12.27 बजे मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. विमान में वायुसेना के कर्मी सवार थे और उसने आखिरी बार करीब दोपहर एक बजे ग्राउंड एजेंसियों से संपर्क किया था. इसके बाद, विमान के साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया. तलाशी अभियान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के बीच जंगलों में किया जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के सैटेलाइट -काटरेसैट और आरआईसैट भी एरिया की तस्वीरें ले रहे हैं. पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल आर.डी. माथुर तलाशी और बचाव अभियान को देख रहे हैं. उन्होंने एयरफोर्स के लापता कर्मियों के परिवारवालों से भी बातचीत की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)