Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NEET डेटा लीक: राहुल ने CBSE चेयरमैन को लिखा लेटर, जांच की मांग

NEET डेटा लीक: राहुल ने CBSE चेयरमैन को लिखा लेटर, जांच की मांग

2,00,000 स्टूडेंट्स के डेटा लीक का मामला

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राहुल गांधी ने सीबीएसई चेयरमैन को लिखा लेटर
i
राहुल गांधी ने सीबीएसई चेयरमैन को लिखा लेटर
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) डेटा लीक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई से जांच की मांग की है. राहुल ने सीबीएसई चेयरमैन अनिता करवाल को लेटर लिखकर कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों का डेटा कई वेबसाइट्स पर मौजूद है. इससे कथित रूप से 2,00,000 बच्चों का डेटा लीक हुआ है. राहुल ने सीबीएसई से ऐसे कदम उठाने को कहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल ने CBSE चेयरमैन को लिखा लेटर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से सीबीएसई चेयरमैन को लिखे इस लेटर को कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें राहुल गांधी ने लिखा, “मैं आपका ध्‍यान नीट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के डेटा लीक मामले पर आकर्षित करना चाहता हूं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दो लाख से ज्‍यादा छात्रों का डेटा कई वेबसाइट्स पर मौजूद है.”

सख्त कार्रवाई की मांग

राहुल गांधी ने लिखा है, “मैं यह खबर सुनकर हैरान हूं कि कैसे देशभर के स्टूडेंट्स का डेटा वेबसाइट्स तक पहुंच गया. कैसे उनकी प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया गया. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस मामले में जांच के आदेश दिए जाएं. साथ ही ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्‍य में कभी ऐसा ना हो पाए.”

ये भी पढ़ें- NEET में मिले 0 नंबर, फिर भी डोनेशन के दम पर मिला MBBS में एडमिशन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT