Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेटियों को बीजेपी के विधायकों से बचाओ:महिला सम्मेलन में बोले राहुल

बेटियों को बीजेपी के विधायकों से बचाओ:महिला सम्मेलन में बोले राहुल

कांग्रेस के महिला अधिकार सम्मेलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए

नीरज गुप्ता
भारत
Updated:
महिला अधिकार सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
i
महिला अधिकार सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटोः PTI)

advertisement

  • कांग्रेस के महिला अधिकार सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी
  • महिला सुरक्षा और महिला आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
  • महिला कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी का सीधा संवाद
  • 2019 चुनावों में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा
  • महिला कांग्रेस के लिए जारी हुआ अलग ‘लोगो’ और ‘एंथम’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला अधिकार सम्मेलन में महिला सुरक्षा और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों को उठाते हुए पीएम मोदी, बीजेपी और संघ को निशाने पर लिया. राहुल ने कहा कि राजनीतिक संगठनों में महिलाओं की पचास फीसदी भागीदारी होनी चाहिए.

राहुल ने कहा कि आने वाले वक्त में कांग्रेस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी. राहुल ने महिला आरक्षण मुद्दे पर कहा कि अगर बीजेपी महिला आरक्षण बिल लेकर आती है, तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. लेकिन अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार आने पर महिला आरक्षण बिल पास कराया जाएगा.

देशभर से महिला अधिकार सम्मेलन में पहुंची कांग्रेस कार्यकर्ता

'कांग्रेस की सरकार बनेगी, तभी मिलेगा महिलाओं को अधिकार'

छत्तीसगढ़ से महिला अधिकार सम्मेलन में शामिल होने पहुंची कांग्रेस कार्यकर्ता आशा चौहान ने मोदी सरकार के प्रति नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ये सरकार महिला आरक्षण बिल पास नहीं कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ही महिला आरक्षण बिल पास हो पाएगा और तभी महिलाओं को उनका अधिकार मिलेगा.

सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लॉन्च किया महिला कांग्रेस का नया लोगो

महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस में होगी महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारीः राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक संगठनों में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी होगी.

गांधी ने कहा कि वह कई महिलाओं को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तरह मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य महिलाओं को लीडरशिप में शामिल करने का है. कांग्रेस एमएलए, एमपी, सीएम, जिला परिषद हर जगह महिलाओं को देखना चाहती है.

राहुल गांधी के निशाने पर रही आरएसएस

महिलाओं की भागीदारी की बात करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि आरएसएस के दरवाजे महिलाओं के लिए पूरी तरह बंद हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस में 50 फीसदी छोड़िए एक भी महिला नहीं जा सकती.

राहुल ने कहा, ‘संघ और बीजेपी की विचारधारा है कि भारत को सिर्फ पुरुष चलाएंगे. कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा में यही सबसे बड़ा फर्क है. आरएसएस के अंदर एक भी महिला नहीं घुस सकती. जिस दिन संघ के अंदर महिलाओं का प्रवेश हो गया तब संघ नहीं रह जाएगा.’

राहुल ने मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और बीजेपी की विचारधारा ने देश में आग लगाकर रख दी है.

महिलाओं के साथ अत्याचार पर पीएम मोदी ने साध रखी है चुप्पीः राहुल

राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल किया. राहुल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप होता है, लेकिन पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर बोलते हैं, पर महिलाओं के बारे में चुप रह जाते हैं. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. बिहार में छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहा है पर प्रधानमंत्री चुप रह जाते हैं.’

राहुल ने कहा कि ऐसे मामलों में जो आरोपी हैं, बीजेपी उनका बचाव करती है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की महिलाएं इन दिनों डरकर बाहर निकलती हैं.

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर राहुल का तंज

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ जो पिछले 4 साल में हुआ है वो 70 साल छोड़िए 3000 साल में नहीं हुआ. राहुल ने मोदी सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने नारा तो दिया लेकिन ये नहीं बताया कि बेटियां बचानी किससे हैं?

राहुल ने कहा कि बेटियां बचाने के कार्यक्रम में हर जिले को सिर्फ 40 लाख रुपए दिया गया है, ये शर्म की बात है.

कांग्रेस सरकार आई तो पास कराएंगे महिला आरक्षण बिल

राहुल गांधी ने कहा कि अगर बीजेपी महिला आरक्षण बिल लाती है तो कांग्रेस इसका पूरा समर्थन करेगी. लेकिन अगर बीजेपी बिल लेकर नहीं लाती है तो कांग्रेस की सरकार आने पर महिला आरक्षण बिल पास कराया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. कांग्रेस महिलाओं को उनकी योग्यता साबित करने का पूरा मौका देगी. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं चुनाव लड़ सकती हैं उनके नाम दीजिए, जो स्थानीय निकाय लड़ चुकी हैं पार्टी उन्हें मौका देगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर महिला को उनकी योग्यता और क्षमता के हिसाब से पार्टी के अंदर काम दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि टिकट देते वक्त ये देखेंगे कि महिला और पुरुष में जिसकी क्षमता ज्यादा होगी उसे मौका मिलेगा. और अगर महिला और पुरुष में बराबरी की योग्यता है तो महिलाओं को मौका दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि महिलाओं को अपनी जगह खुद बनानी होगी, इसके लिए उन्हें पार्टी की नीतियां समझनी पड़ेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Aug 2018,12:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT