Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EC ने वोटिंग की तारीखें PM मोदी के प्रचार के हिसाब से की तय: राहुल

EC ने वोटिंग की तारीखें PM मोदी के प्रचार के हिसाब से की तय: राहुल

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP की पीसी पर कर रहे हैं कटाक्ष

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
i
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
(फोटोः PTI)

advertisement

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने पीएम की रैलियों के हिसाब से ही चुनाव की तारीखें तय की हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इस पूरे चुनाव में EC का जो रोल रहा है वो पक्षपाती रहा है. मोदी जो बोलना चाहते हैं बोल देते हैं, उसी बात के लिए किसी और को टोका जाता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी की पीसी पर चटखारे भी लिए, उन्होंने कटाक्ष के अंदाज में इसे ‘तगड़ा और एक्सीलेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस’ बताया.

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पीसी में राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बातें

  • पीएम का पहला कॉन्फ्रेंस चुनाव के रिजल्ट से चार-पांच दिन पहले होता है....वैरी गुड
  • पीएम मोदी ने मुझसे राफेल पर डिबेट क्यों नहीं की?
  • अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये क्यों दिए?
  • मोदी की हिंसा की फिलोसफी है, गांधी जी की फिलॉसफी नहीं है
  • जनता तय करेगी, जनता जो भी तय करेगी उसके हिसाब से हम काम करेंगे, उससे पहले मैं जनता के निर्णय के बारे में नहीं बोलूंगा. मैं जनता के फैसले का आदर करता हूं
  • चुनाव आयोग का इस चुनाव में जो रोल रहा है वो पक्षपाती रहा है. मोदी जो बोलना चाहते हैं बोल देते हैं, उसी बात के लिए किसी और को टोका जाता है.
  • चुनाव का पूरा शेड्यूल मोदी जी की कैंपेनिंग के लिए तैयार किया चुनाव आयोग ने
  • हमने मुद्दे उठाए, मोदीजी के पास हमारे से बहुत ज्यादा पैसा है, कोई तुलना ही नहीं है. उनके पास अनलिमिटेड पैसा, अनलिमिटेड मार्केटिंग हमारे पास सिर्फ सच्चाई, सच्चाई जीतेगी.
  • ये चुनाव तीन चार मुद्दों पर हुआ है, बेरोजगारी, किसानों की हालत, राफेल भ्रष्टाचार
  • नोटबंदी, जीएसटी और नरेंद्र मोदी ने इन बातों का जवाब ही नहीं दिया, मोदी पता नहीं कौन सी दुनिया में हैं. मुझे अच्छा लग रहा है कि पहली बार उन्होंने अमित शाह के साथ जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • नरेंद्र मोदी देश को बता रहे हैं कि मैं आम ऐसे खाता हूं, मैंने अपना कुर्ता काट दिया. मैं इस प्रकार से कपड़े पहनता हूं.
  • प्रेस वालों से मुझे शिकायत है, मुझसे आप कड़े सवाल पूछते हैं, न्याय योजना का पैसा कहां से आएगा, कैसे होगा और नरेंद्र मोदी से आप पूछते हैं साहब आप आम कैसे खाते हैं, साहब आप कपड़े कैसे पहनते हैं, साहब आपने ये हाफ स्लीव का कुर्ता कहां से सोच के निकाला. थोड़ी निष्पक्षता तो आप भी कर लीजिए.
  • कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छी तरह से चुनाव लड़ी. कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका अच्छी तरह से निभाई.  कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को घेरा.
  • सोनिया जी , मनमोहन सिंह जी का बुहत अऩुभव है, मैं मोदी नहीं हूं, मैं अनुभवी लोगों को धक्का मारकर भगाता नहीं हूं, जो अनुभवी लोग हैं, कांग्रेस उनके अनुभवों का फायदा उठाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 May 2019,04:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT