Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान चुनावः सरदारपुरा से अशोक गहलोत,टोंक से सचिन पायलट को टिकट

राजस्थान चुनावः सरदारपुरा से अशोक गहलोत,टोंक से सचिन पायलट को टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 152 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सरदारपुरा से अशोक गहलोत,टोंक से सचिन पायलट को टिकट
i
सरदारपुरा से अशोक गहलोत,टोंक से सचिन पायलट को टिकट
(फोटोः PTI)

advertisement

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार देर रात जारी की गई इस लिस्ट 152 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं.

गहलोत और पायलट ने बीते बुधवार को अपने इरादे स्पष्ट कर दिये थे कि वे चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस के नए नेता हरीश मीणा(फोटोः PTI)

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. बुधवार को ही बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुये सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने लिस्ट जारी की.

यहां देखिए पूरी लिस्टः

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टिकट वितरण से कार्यकर्ताओं में नाराजगी, राहुल गांधी के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद असंतुष्ट पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के लिए मेहनत करने वाले पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पैराशूट उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

टिकट बंटवारे से नाराज उम्मीदवार देर रात दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर जमा हुए. विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजस्थान में पैसे लेकर टिकट बांटे जा रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि किसी भी पैराशूट उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जाएगा, लेकिन कुछ नेताओं ने राहुल गांधी की बात खराब करने के लिए तीन महीने पहले पार्टी में शामिल हुए लोगों को पैसे लेकर टिकट दे दिया.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2018,06:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT