advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा कि वो अपने राज्य और देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस में रहते हुए उनके लिए यह करना मुमकिन नहीं है. अब कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया के इस बयान पर हमला बोला है. कांग्रेस ने उनके 18 साल के राजनीतिक करियर में क्या-क्या दिया वो याद दिलाया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पूछे गए हैं, साथ ही उन्हें वो सब याद दिलाने की कोशिश की गई है जो कांग्रेस पार्टी ने उनके लिए किया है.
कांग्रेस ने इन सबके बाद सिंधिया से सवाल पूछा है कि इतना सब कुछ करने के बाद भी सिंधिया पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की शरण में क्यों गए?
कांग्रेस के सीनियर लीडर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया को पार्टी में दरकिनार किए जाने के सवाल को सिरे से खारिज किया है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है,
बता दें कि साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी से नाराज चल रहे थे. माना जा रहा था कि पार्टी सिंधिया पर भरोसा कर उन्हें सीएम बनाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी. फिलहाल सिंधिया अभी बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन कांग्रेस से अपनी राह अलग कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)