advertisement
कांग्रेस पार्टी की ओर से आज साफ कहा गया कि कल देश भर में पार्टी जन आक्रोश दिवस मना रही है. जिसमें केवल विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. इससे पहले खबरें थी कि कांग्रेस ने 28 नवंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
कांग्रेस का कहना है कि वो नोटबंदी पर आम लोगों को हो रही परेशानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी नेता जयराम रमेश के अनुसार,
रमेश ने आरोप लगाया कि विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने में नाकामी को छुपाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
रमेश ने दावा किया कि बीजेपी गलत जानकारी फैला रही है कि कांग्रेस और अन्य दलों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया है.
जयराम रमेश ने कालेधन पर कांग्रेस का पक्ष बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इस कदम के मकसद के खिलाफ नहीं है और कालेधन तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कदमों का समर्थन करेगी.
जयराम रमेश ने दावा किया कि नए नोटों को ठीक से इकोनॉमी में लाने के लिए 250 दिन का वक्त लगेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)