Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 लखीमपुर खीरी हिंसा: मोहाली से लखीमपुर तक मार्च करेगी कांग्रेस- नवजोत सिद्धू

लखीमपुर खीरी हिंसा: मोहाली से लखीमपुर तक मार्च करेगी कांग्रेस- नवजोत सिद्धू

LAKHIMPUR KHIRI|नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यालय से जारी हुआ बयान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू </p></div>
i

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में किसानो के साथ हुई घटना के खिलाफ पंजाब कांग्रेस 7 अक्टूबर को पंजाब के मोहाली से लेकर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी तक मार्च करेगी. इसकी सूचना आज खुद पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Najvot Singh Sidhu) द्वारा दी गयी.

सिद्धू के कार्यालय द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया कि इस मार्च की अगुवाई खुद नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे.

कांग्रेस कर रही मदद का ऐलान

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रुपेश भगेल द्वारा मृतकों के परिवार वालो को अलग अलग 50 लाख रूपये देने की घोषणा की गयी है. इसके साथ ही आज राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के पांच नेताओ का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुआ है.

इस प्रतिनिधि मंडल में राहुल गांधी समेत भूपेश भगेल, चरणजीत सिंह चन्नी, के सी वेणुगोपाल, और रणदीप सुरजेवाला शामिल है , इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली थी. यूपी सरकार ने एयरपोर्ट को एक चिट्ठी लिखकर इजाजत नहीं देने की बात कही थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसानो की हत्याओं के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया गया था. किसानों का आरोप था कि आशीष मिश्रा द्वारा किसानों की गाडी से कुचलकर और गोली मारकर हत्या की गई. हालांकि दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ने अपने बेटे के खिलाफ लगाए सभी आरोपों को नाकारा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2021,10:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT