Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका को टू-व्हीलर से ले जाने वाले कार्यकर्ता पर 6100 का फाइन

प्रियंका को टू-व्हीलर से ले जाने वाले कार्यकर्ता पर 6100 का फाइन

प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया था
i
प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया था
(फोटो: विडियो स्क्रीनग्रैब)

advertisement

प्रियंका गांधी ने 28 दिसंबर को यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया था कि लखनऊ में उनके साथ बदसलूकी की गई. प्रियंका जब पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने जा रहीं थीं तो उन्हें पुलिस ने रोक दिया था. इसके बाद प्रियंका एक पार्टी कार्यकर्त्ता के साथ टू-व्हीलर पर बैठ कर दारापुरी के घर के लिए रवाना हुईं थीं. अब इस कार्यकर्त्ता पर प्रियंका को ले जाते समय हेलमेट न पहनने का चालान किया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हेलमेट न पहनने के कारण कार्यकर्त्ता का 6100 रुपये का चालान किया गया है.

प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया था. प्रियंका ने कहा, “पुलिस ने हमारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि हम आगे नहीं जा सकते. हमने पूछा क्यों नहीं जा सकते तो बोले कि बस नहीं जा सकते. मैं गाड़ी से उतर गई. मुझे बेवजह रोका गया, पुलिस ने मेरा गला दबाया और रोकने की कोशिश की.”

गला पकड़ना जैसी बातें झूठ: यूपी पुलिस

पुलिस ने प्रियंका के इन आरोपों से इनकार किया है और इसे एक अफवाह बताया. प्रियंका गांधी की प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए फ्लीट प्रभारी के रूप में अर्चना सिंह को लगाया गया था. प्रियंका गांधी की घटना को लेकर उन्होंने एसएसपी को लिखित रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें अर्चना सिंह ने लिखा है.

प्रियंका गांधी वाड्रा का लखनऊ में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था. उन्हें कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय से कौल हाउस गोखले मार्ग के लिए प्रस्थान किया और 1090 चौराहे से निर्धारित मार्ग पर फ्लीट की गाड़ियां जा रही थी. लेकिन प्रियंका गांधी की गाड़ी निर्धारित रास्ते से न जाकर लोहिया पथ की तरफ जाने लगी. तब मैंने इसकी जानकारी मांगी कि उन्हें कहां जाना है क्योंकि, मुझे इस बारे में सूचना नहीं थी. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद प्रियंका गाड़ी से उतर कर पैदल कार्यकर्ताओं के साथ चलने लगी. मैं बताना चाहूंगी कि सोशल मीडिया पर गला पकड़ना, गिराना जैसी अफवाह फैलाई जा रही है यह पूरी तरह से गलत है, जबकि मैंने कर्त्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी पूरी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2019,06:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT