Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फिर सोनिया की शरण में कांग्रेस, बनाया गया अंतरिम अध्यक्ष

फिर सोनिया की शरण में कांग्रेस, बनाया गया अंतरिम अध्यक्ष

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हो सकता है कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर ऐलान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों में फिलहाल पार्टी की कमान सौंपी गई है. CWC की बैठक में सोनिया को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सोनिया गांधी इससे पहले 1998 से 2017 तक पार्टी की अध्यक्ष रहीं थी.

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सामने आ रहे ये नाम

कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे मुकुल वासनिक का नाम माना जा रहा है. वानसिक के अलावा इस रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे समेत कुछ और नेताओं के नामों को लेकर चर्चा है.

आज खत्म हो सकती है कांग्रेस अध्यक्ष पद पर असमंजस की स्थिति

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस के महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं, विभाग प्रमुखों और सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि शनिवार को होने जा रही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अध्यक्ष के चयन को लेकर व्यवस्था बन जाएगी और अगले कुछ दिनों के भीतर फैसला हो जाएगा.

'CWC बैठक में 5 ग्रुप बनाकर होगी अध्यक्ष को लेकर चर्चा'

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में 5 ग्रुप बनाकर अगले कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी.

CWC बैठक के लिए नेताओं का पहुंचना जारी

दिल्ली: CWC बैठक के लिए पार्टी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस नेता हरीश रावत, मीरा कुमार और अहमद पटेल.

दिल्ली: CWC बैठक के लिए कांग्रेस ऑफिस पहुंचीं यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी

(फोटो: ANI)

दिल्ली: CWC बैठक के लिए पार्टी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल.

(फोटो: ANI) 

दिल्ली: कांग्रेस ऑफिस में जारी है CWC की बैठक

(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

तस्वीरें: दिल्ली में जारी है कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, पार्टी अध्यक्ष पद पर हो सकता है फैसला

CWC बैठक से बाहर निकले राहुल और सोनिया

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने CWC की बैठक से निकलते हुए कहा, ''अब (अगला कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए) रायशुमारी चल रही है, मैं और राहुल जी इसका हिस्सा नहीं हो सकते.''

(फोटो: ANI)

आज रात 9 बजे तक तय हो सकता है नए कांग्रेस अध्यक्ष का नाम: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''हम रात 8.30 बजे फिर से बैठक करेंगे. यह (अगले कांग्रेस अध्यक्ष का नाम) आज रात 9 बजे तक तय होने की उम्मीद है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहींः सुरजेवाला

CWC की बैठक के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने की अपील की है. क्योंकि वह इस समय शीर्ष पद के लिए सबसे बेहतर व्यक्ति हैं. उनके इस्तीफे को लेकर अभी भी सीडब्ल्यूसी से मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन वह अपने फैसले पर अड़े हुए हैं.

CWC बैठक के लिए पहुंचे मनमोहन सिंह समेत अन्य नेता

दिन में दूसरी बार कार्यसमिति की बैठक के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. उनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक के लिए पहुंचे.

इन पांच सब-कमिटी की रिपोर्ट पर होगी वर्किंग कमेटी की बैठक पर चर्चा

  1. नॉर्थ-ईस्ट की सब-कमेटी में अंबिका सोनी, अहमद पटेल, हरीश रावत और बालासाहब थोराट समेत कई सदस्य हैं.
  2. वहीं उत्तर की सब-कमेटी में ये जिम्मेदारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीसी चाको जैसे वरिष्ठ नेताओं को दी गई है.
  3. इनके अलावा पूर्व की सब-कमेटी की रिपोर्ट असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, महासचिव केसी वेणुगोपाल, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, शक्ति सिंह गोहिल
  4. राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, मोतीलाल वोरा समेत कुछ सदस्य पश्चिमी क्षेत्र की सब-कमेटी का हिस्सा हैं.
  5. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सुरजेवाला समेत कुछ नेताओं को साउथ की सब कमेटी की जिम्मेदारी दी गई थी.

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी बैठक के लिए पहुंचे

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए कांग्रेस दफ्तर पहुंचे

राहुल गांधी भी बैठक में पहुंचे

राहुल गांधी भी CWC की बैठक में पहुंच गए हैं. वर्किंग कमेटी की बैठक रात 8 बजे से जारी है.

राहुल गांधी बैठक से निकले

करीब 9.30 बजे CWC की बैठक के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी अब निकल चुके हैं. बैठक से निकलकर राहुल गांधी ने कहा- “जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई तो मुझे बुलाया गया. जम्मू कश्मीर से जो खबरें आ रही हैं, वो अच्छी नहीं हैं. सरकार को बताना चाहिए कि वहां क्या चल रहा है. इस मसले के कारण अभी अध्यक्ष पर फैसला नहीं हुआ है. बैठक अभी चल रही है.”

राहुल गांधी पर यूपी के स्वास्थ मंत्री का निशाना

CWC की बैठक से निकलकर राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जो बयान दिया, उस पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जवाब दिया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा- “राहुल गांधी आप अपनी अंदरूनी समस्याओं को सुलझा नहीं सकते, इसलिए जम्मू-कश्मीर को लेकर ध्यान मत भटकाओ. वहां स्थिति सामान्य हो रही है.”

सुनिए, बैठक से निकलकर क्या बोले राहुल गांधी

CWC की बैठक में फैसला, सोनिया बनीं अंतरिम अध्यक्ष

CWC की दूसरे दौर की बैठक भी खत्म हो गई है. बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी की कमान फिलहाल पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास ही रहेगी. CWC ने सोनिया को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है.

CWC में तीन प्रस्ताव पास किए गएः सुरजेवाला

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि CWC की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए-

  1. पहला प्रस्ताव- कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए उनकी प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया. राहुल गांधी ने हर रोज देश के किसान, मजदूर, व्यवसायी, महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यकों और हर गरीब वर्ग की आवाज बनकर उभरे. पूरे देश में भय और हिंसा के वातावरण के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई.
  2. दूसरा प्रस्ताव- CWC ने कांग्रेस के सांसदों, विधायकों और अलग अलग पदाधिकारियों के विचार दिन भर सुने. उन सबके विचार सुनने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने ये प्रस्ताव पारित किया कि कांग्रेस के हर व्यक्ति की ये इच्छा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहें. इसलिए CWC ने राहुल जी से अनुरोध किया कि वो अध्यक्ष बने रहें. लेकिन राहुल जी ने विनम्रता से इस अनुरोध को ठुकराया और कहा कि जवाबदेही की शुरुआत उनसे ही होनी चाहिए.
  3. तीसरा प्रस्ताव- उसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने एक स्वर में ये फैसला किया कि सोनिया गांधी जी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाए, जब तक पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Aug 2019,10:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT