advertisement
उत्तर-पूर्व दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिर गई. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था. छत गिरने से वहां कुछ छात्र फंस गए. पुलिस छात्रों को रेस्क्यू कर रही है, जिसमें 13 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं चार छात्रों समेत पांच लोगों की मौत की खबर है.
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था. अधिकारी ने बताया कि दमकल को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली. इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.
भजनपुरा में हुए हादसे के बाद वहां सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. उन्होंने छात्रों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा, अवैध निर्माण वाली बिल्डिंग की छत ढह गई है. इसकी जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा वह चुनाव आयोग को पीड़ितों को मुआवजा देने का प्रस्ताव भेजेंगे.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भजनपुरा हादसे में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा बिल्डिंग की छत गिरने से मासूम बच्चों की मौत हुई है, ऐसे समय में उनके परिवार को भगवान शक्ति दे. उन्होंने यह भी कहा कि घायल लोगों का हर संभव मदद किया जाएगा और जो इस मामले में दोषी पाएं जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर में करीब 30 छात्र क्लास में पढ़ाई कर रहे थे, तभी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर की छत ढह गई, जिसमें छात्र समेत कुछ लोगों वहां फंस गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)