Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मॉनसून में क्यों बैठे हैं घर पर, इन जगहों पर जाइए दिल खुश हो जाएगा

मॉनसून में क्यों बैठे हैं घर पर, इन जगहों पर जाइए दिल खुश हो जाएगा

मॉनसून में घूमने का अपना अलग ही मजा है, इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में.

रोहित मौर्य
भारत
Updated:
चिलचिलाती गर्मी के बाद मॉनसून में घूमने का मजा ही अलग है
i
चिलचिलाती गर्मी के बाद मॉनसून में घूमने का मजा ही अलग है
(फोटो: Mohit Bhardawaj/Facebook)

advertisement

कड़कती बिजली, तेज बारिश, रंग-बिरंगी छतरियां, भीगी सड़कें, दूर तक छाई हरियाली. . . ये नजारा है भारत के उस मॉनसूनका, जहां चिलचिलाती गर्मी के बाद सुकून भरी राहत मिलती है. मिट्टी से सोंधी खुशबू आती है और प्रकृति के बेहद खूबसूरत नजारों के दर्शन होते हैं.

ऐसे में जहां कई लोग घर में रहकर चाय-पकोड़े खाना पसंद करते हैं, वहीं कई घूमने का मन बनाते हैं. घूमने के शौकीनों को निराश होने की जरूरत नहीं है. भारत में मॉनसून में भी घूमने-फिरने के लिए काफी जगहें हैं. उन्हीं में से कुछ चुनिंदा जगहों को हम आपके लिए लेकर आए हैं, जहां आप मॉनसून का भरपूर लुत्फ ले सकते हैं.

1. गोवा

गोवा एक ऐसी जगह है, जहां हर किसी को घूमने का मन करता है, क्योंकि यह जगह वाकई में बहुत फेमस भी है और खूबसूरत भी. गोवा में तकरीबन हर सीजन में काफी भीड़ रहती है. लेकिन यहां बारिश के मौसम में घूमने की बात ही अलग है. बारिश की फुहारों और ठंडी हवाओं में मस्त होकर यहां के बीच पर घूमना काफी अच्छा लगता है. अगर आपको धीमी-धीमी बारिश मिल जाए, तो इस मौसम का मजा दोगुना हो जाता है.

गोवा का एक बीच (फोटो: flickr)

2. दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल स्थित दार्जिलिंग भारत के मशहूर टूरिज्म सथानों में से एक है.यहां चाय के बड़े-बड़े बगान है. इसकी खूबसूरती बारिश में और निखर आती है. साथ ही बारिश में यहां धुंध भी छा जाती है, जिससे इस मौसम में जाने पर इसका अलग ही मजा है. यहां पर आप टॉय ट्रेन की सवारी का भी मजा ले सकते हैं. टॉय ट्रेन दार्जिलिंग आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है.

दार्जिलिंग में आप मॉनसून में टॉय ट्रेन की सवारी करके मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं (फोटो: flickr)

3. लेह-लद्दाख

लेह-लद्दाख वैसे तो घूमने के लिए काफी आकर्षक है. लेकिन मॉनसून में घूमने के लिए एक शानदार जगह है. यहां का खूबसूरत मौसम हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है. मॉनसून के मौसम में लेह लद्दाख में प्रकृति के बिल्‍कुल असली रंग देखने को मिलते हैं. पैंगांग झील जैसी बाकी झीलों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

पैंगांग झील का एक नजारा (फोटो: flickr)

4. उदयपुर

उदयपुर राजस्थान की बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. इसे पूरब का वेनिस और झीलों का शहर भी कहा जाता है. जुलाई-अगस्त के महीने में उदयपुर शहर पहुंचकर आप ये जान पाएंगे कि आखिर इसे पूरब का वेनिस क्यों कहा जाता है. यहां अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ मॉनसून महल भी है. चारों तरफ हरियाली ही हरियाली और दिल खुश कर देनेवाली झील. उदयपुर की ये खूबसूरती सिर्फ मॉनसून के मौसम में ही देखी जा सकती है. यहां आकर आप पिछोला झील, फतेह सागर झील, सिटी पैलेस, जग मंदिर और उदयपुर घाट जरूर देखें.

झीलों का शहर उदयपुर बारिश में और भी खिल जाता है (फोटो: flickr)

5. लोनावाला

लोनावाला देशों के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. लोनावाला को ‘महाराष्ट्र का स्विटजरलैंड’ भी कहा जाता है. यह मुंबई और पुणे के बीच स्थित है. यहां पर आप बारिश के दिनों में प्रकृति को काफी करीब से महसूस कर सकते हैं. अगर आप मुंबई जा रहे हैं तो एक बार लोनावाला जरूर जाएं. साथ ही लोनावला के टाइगर प्वाइंट पर भजी (पकोड़े) खाना ना भूलें.

लोनावाल, महाराष्ट्र (फोटो: Tejas Ahlat)

6. पुडुचेरी

अगर आपको लगता है कि मॉनसून में पुडुचेरी जाने पर कुछ हाथ नहीं लगेगा, तो बरसात में यहां आकर आपकी ये सोच हमेशा के लिए बदल जाएगी. बारिश के मौसम में पुडुचेरी घूमने का अपना अलग ही मजा है. यहां पर भी मॉनसून में देश के विभिन्न स्थानों से लोग घूमने आते हैं. यहां पर देखने के लिए कई स्मारक, खूबसूरत मंदिर और बीच आदि हैं.

पुडुचेरी (फोटो: flickr)

7. शिलॉन्‍ग

शिलॉन्‍ग में मॉनसून के समय बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है. यहां की छोटी-सी सड़क के हर मोड़ से कोई न कोई दर्शनीय स्थान, जैसे शिलॉन्‍ग पीक और कैलांग रॉक देखने को मिलता है. बारिश के मौसम में यहां के झरनों से पानी की गिरती धार को देखना अनूठा अनुभव होता है. हरे-भरे जंगलों के बीच चट्टानों से पानी का गिरना यहां की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है. यहां का मौसम हमेशा सुहाना होने के कारण इसे ईस्ट इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.

शिलॉन्‍ग में पेड़ों की डालों से बना एक पुल (फोटो: flickr)

तो अब किस बात का है इंतजार, बस प्लान बनाइए और निकल जाइए मॉनसून के मजे लेने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2016,08:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT