Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग

देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग

तेजी से बढ़ रहे हैं अब कोरोना के केस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India Today Live News Updates in Hindi
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हर दिन 25 हजार के करीब केस सामने आ रहे हैं. देश में कंफर्म केसों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंचने वाली है. वहीं 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है.

लगातार बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे, अभिषेक बच्चन का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

9.68 लाख हुए कोरोना के कंफर्म केस

रोजाना आ रहे हैं 25 हजार के करीब केस

24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 हजार नए केस

अमेरिका में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में 65 हजार नए केस सामने आए हैं.

माइल्ड लक्षण वाले मरीजों में दिमागी बीमारी होने की आशंका

बुधवार को यूके के न्यूरोलॉजिस्ट्स ने COVID के असर को लेकर एक अहम रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में 40 COVID-19 मरीजों में COVID से गंभीर न्यूरोलॉजिकल यानी दिमागी समस्याओं के पैदा होने के खतरे के बारे चेताया गया है. ये सभी मरीज COVID के माइल्ड पेशेंट हैं.

UP में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई को सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई को सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है.

भारत में 8 लाख के करीब कोरोना के केस, 21 हजार की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,506 मामले दर्ज किए गए. ये एक दिन में अभी तक का सबसे ज्यादा आकंड़ा है. भारत में कंफर्म केसों की कुल संख्या 8 लाख के करीब (7.93 लाख) हो गई है. इसमें से 2.79 एक्टिव केस हैं और 4.95 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 21,604 लोगों की मौत हो गई है.

बिहार में आज कोरोना वायरस के 352 नए मामले

बिहार में आज कोरोना वायरस के 352 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,330 है जिसमें ठीक हो चुके 9,792 मामले शामिल हैं.

पुणे में 13 से 23 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन

पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने बताया है कि पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और पुणे के ग्रामीण इलाकों में 13 से 23 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.

दिल्ली में 2089 COVID19 पॉजिटिव मामले

आज दिल्ली में 2089 COVID19 पॉजिटिव मामले, 2468 रिकवर/डिस्चार्ज/विस्थापित और 42 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,140 हुई जिनमें 84,694 रिकवर/विस्थापित/डिस्चार्ज और 3,300 मौतें शामिल हैं.

मुरादाबाद में पुलिस की टीम तैनात

यूपी में जारी तीन दिन के लॉकडाउन के दौरान DND पर पुलिस लोगों की आईडी चेक करते हुए नजर आई.

देश में 8 लाख से ज्यादा कोरोना के केस

24 घंटे में भारत में 27114 नए केस और 519 लोगों की मौत

RBI गवर्नर बोले- कोरोना पिछले 100 सालों में सबसे खराब स्वास्थ्य और आर्थिक संकट है. जिसने उत्पादन और नौकरियों पर नेगेटिव प्रभाव डाला है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आर्थिक स्थिति और कोविड के कारण उत्पन्न राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की.

मेघालय में कोरोना के 76 नए मामले

कोरोना पर पीएम की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, NITI Aayog के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें देश की कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गईय

झारखंड, के मुख्यमंत्री आवास से CM हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी का कोरोना सैंपल लिया गया है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1403 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1403 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,490 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 22,689 मरीज ठीक हो चुके हैं और 913 लोगों की मौत हुई है.

धारावी इलाके में आज 11 नए मामले

मुंबई के धारावी इलाके में आज 11 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या अब 2370 हो गई है, जिसमें 122 सक्रिय मामले और 2002 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं.

दिल्ली में आज1,781 COVID19 मामले

दिल्ली में आज1,781 COVID19 मामले, 2,998 ठीक हो चुके मामले, और 34 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या1,10,921 हो गई है, जिसमें 87,692 ठीक हो चुके मामले/डिस्चार्ज/माइग्रेट, 19,895 सक्रिय मामले और 3,334 मौतें शामिल हैं.

बेंगलुरु में 14-23 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन

COVID19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बेंगलुरु शहर और ग्रामीण जिलों में 14 जुलाई को रात 8 बजे से लेकर 22 जुलाई को शाम 5 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

अमेरिका में एक दिन में 66 हजार केस

AFP न्यूज एजेंसी ने बताया है कि अमेरिका में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 66,528 केस दर्ज किए गए. अमेरिका में COVID-19 के 30 लाख से ज्यादा केस हैं और 1.34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे, अभिषेक बच्चन का भी COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

महाराष्ट्र: राजभवन के 16 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गवर्नर

महाराष्ट्र में राजभवन के 16 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आइसोलेशन में चले गए हैं. वहीं, बीएमसी द्वारा राजभन को सैनेटाइज किया जा रहा है.

भारत में साढ़े 8 लाख पहुंचे कोरोना के केस, 22 हजार से ज्यादा मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 28 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. इसमें पिछले एक दिन में 551 मौतें शामिल हैं. भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या साढ़े 8 लाख पहुंच गई है. इसमें से 2.92 लाख एक्टिव केस हैं और 5.34 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

कुल केस: 8,49,553

एक्टिव केस: 2,92,258

ठीक हुए: 5,34,620

मौतें: 22,674

माइग्रेटेड: 1

अमिताभ बच्चन का घर कंटेनमेंट जोन घोषित

अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बीएमसी ने घर के बाहर बैनर लगाया है. अमिताभ और अभिषेक बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.

ओडिशा में 13 हजार के पार केस

ओडिशा में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 13 हजार पार हो गई है.

उत्तर प्रदेश में वीकेंड पर बंद रहेंगे बाजार

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को रोकने के लिए सरकार ने वीकेंड पर बाजार को बंद रखने का फैसला लिया है. शनिवार-रविवार को बाजारों में सैनेटाइजेशन का काम होगा.

बिहार में आज 1,266 नए COVID19 केस

बिहार में आज 1,266 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 16,305 हो गई है और अब तक 10,991 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

UP में पिछले 24 घंटों में 1388 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1388 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,208 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 23,334 मरीज ठीक हो चुके हैं और 934 लोगों की मौत हुई है.

बच्चन परिवार के सभी चार बंगलों को सैनिटाइज कर सील किया गया

अभिनेता अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी चार बंगलों - जलसा, प्रतिभा, जनक और वत्स - को सैनिटाइज करने के बाद BMC ने सील कर दिया है. बंगले में काम करने वाले 30 लोगों का COVID19 टेस्ट किया गया है. रिजल्ट का इंतजार हैं.

मुंबई में आज 1,263 COVID19 मामले

मुंबई में आज 1,263 COVID19 मामले, 1,441 डिस्चार्ज और 44 मौतें रिपोर्ट हुई हैं. कुल मामलों की संख्या अब 92,720 है जिसमें 64,872 ठीक, 22,556 सक्रिय मामले और 5,285 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 7,827 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 7,827 नए COVID19 मामले और 173 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. कुल मामलों की संख्या 2,54,427 हो गई है जिसमें 1,40,325 ठीक और 10,289 मौतें शामिल हैं.

दिल्ली में 1,573 नए केस

दिल्ली में आज 1,573 मामले, 2,276 ठीक हो चुके मामले और 37 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,12,494 हो गई है, जिसमें 89,968 ठीक/ डिस्चार्ज / माइग्रेट, 19,155 सक्रिय मामले, और 3,371 मौतें शामिल हैं.

जम्मू और कश्मीर में आज 357 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 10,513 हैं, जिसमें 5,979 रिकवरी और 179 मौतें शामिल हैं

कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं, उनकी पत्नी और स्टाफ कोरोना निगेटिव हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में कोरोना के केस 9 लाख के करीब

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए और 500 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 है, जिसमें 3,01,609 सक्रिय मामले, 5,53,471 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 23,174 मौतें शामिल हैं.

ओडिशा में कोरोना के 13737 केस

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 616 नए मामले सामने आए हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर13,737 हो गई है. कुल 8,750 रिकवरी और 4,896 सक्रिय मामले हैं.

पुणे में बड़ी संख्या में लोग सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे, पुणे में आज मध्यरात्रि से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू होगा.

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 95 नए मामले सामने आए हैं. 133 ठीक/डिस्चार्ज और 4 की मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 24,487 है, जिसमें 5,753 सक्रिय मामले और 514 मौतें शामिल हैं.

पुडुचेरी में 1500 के करीब कोरोना के केस

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़कर 1468 हो गई है. इसमें से 665 एक्टिव केस हैं. अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

यूपी में 1664 नए मामले

यूपी में 1664 नए मामले सामने आए हैं और 869 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर गए हैं. कल तक कुल 24,203 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 12 जुलाई को 21 लोगों की वायरस से मौत हुई.

महाराष्ट्र में 6,497 COVID19 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में 6,497 COVID19 मामले सामने आए, 4,182 डिस्चार्ज भी किए गए और 193 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2,60,924 है, जिसमें 1,44,507 डिस्चार्ज, 1,05,637 सक्रिय मामले और 10,482 मौतें शामिल हैं.

केरल में आज 449 नए मामले

केरल में आज 449 नए #COVID19 मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं. केरल में मृत्यु दर 0.39% है जो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है.

दिल्ली में 1246 नए COVID19 मामले

दिल्ली में 1246 COVID19 मामले सामने आए, 1344 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 40 मौतें भी दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,740 हो गई, जिनमें 91,312 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 3,411 मौतें शामिल हैं.

देश में रिकवरी रेट 63.02%

पिछले 24 घंटों में देशभर में 18,850 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे #COVID19 से रिकवर हुए मामलों की कुल संख्या 5,53,470 हो गई है. आज रिकवरी रेट बढ़कर 63.02% हो गई है. 19 राज्यों में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.

कर्नाटक: कलबुर्गी में 20 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन

कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 14 जुलाई से 20 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.

भारत में 9 लाख के पार कोरोना केस, 23 हजार की मौत

भारत में कोरोना वायरस केसों का आंकड़ा 9 लाख पार कर गया है. इसमें से 3.11 लाख एक्टिव केस हैं और 5.71 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

  • कुल केस: 9,06,752
  • एक्टिव केस: 3,11,565
  • ठीक हुए: 5,71,460
  • माइग्रेटेड: 23,727
  • मौत: 1

भारत में COVID-19 मरीजों के बीच रिकवरी रेट 63.02% है.

राजस्थान में 25 हजार के पार केस, 500 से ज्यादा की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 25 हजार पार कर गए हैं. इसमें 5,759 एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीजेपी के पटना दफ्तर में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी के पटाना दफ्तर में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ये जानकारी बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दी है. कुल 110 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 24 का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

आंध्र प्रदेश में पिछले एक दिन में 1916 नए केस

आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 1916 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 33 हजार के पार हो गई है. इसमें से 15 हजार करीब एक्टिव केस हैं, और 17 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक राज्य में 408 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में 1432 नए COVID19 मामले

बिहार में 1432 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या 18853 हो गई है. राज्य में अब तक 12364 मरीज रिकवर हुए हैं.

देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 657 कोरोना मामले: केंद्र

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 657 कोरोना मामले हैं. मंत्रालय ने कहा कि हम दुनिया के उन देशों में से हैं जिनमें प्रति 10 लाख जनसंख्या पर COVID के मामले सबसे कम हैं.

भारत में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना के कारण होने वाली मौंतों की संख्या 17.2 है जबकि दूसरे देशों में यह भारत से 35 गुना है.
स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने ये भी बताया कि मई में रिवकरी रेट लगभग 26% था, मई के अंत तक यह लगभग 48% हो गया और जुलाई आने तक यह लगभग 63% हो गया है.

महाराष्ट्र में आज 6741 नए COVID19 मामले

महाराष्ट्र में आज 6741 नए COVID19 मामले, 4500 डिस्चार्ज और 213 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई, जिनमें 1,49,007 रिकवर मामले, 10,695 मौतें और 1,07,665 सक्रिय मामले शामिल हैं.

आज दिल्ली में 1606 मामले

आज दिल्ली में 1606 COVID19 मामले सामने आए और 1924 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 35 मौतें भी हुई. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,15,346 हो गई, जिनमें 93,236 रिकवर/डिस्चार्ज/पलायन और 3,446 मौतें शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल: कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ाया गया

मिजोरम में केसों पर लगाम, कुल संख्या 238

मिजोरम में कोरोना वायरस के केस अभी भी काफी कंट्रोल में हैं. राज्य में कुल कंफर्म केसों की संख्या 238 है, जिसमें से एक्टिव केस 79 हैं और 159 लोग ठीक हो चुके हैं.

अब तक 1.24 करोड़ सैंपल की हुई टेस्टिंग

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 14 जुलाई तक देश में, 1.24 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए.

भारत में अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक, एक दिन में 29 हजार केस

भारत में कोरोना वायरस के केसों में अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक आया है. पिछले एक दिन में देश में 29,429 केस सामने आए, जिसमें 582 लोगों की मौत शामिल है. इसी के साथ, कंफर्म केसों की कुल संख्या बढ़कर 9.36 लाख हो गई है.

  • कुल केस: 9,36,181
  • एक्टिव केस: 3,19,840
  • ठीक हुए: 5,92,031
  • माइग्रेटेड: 24,309
  • मौत: 1

दिल्ली में सभी के प्रयासों से कोरोना के केस अनुमान से कम: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में कोरोना की रोकथाम को किए गए प्रयासों की तारीफ की है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख केसों की अनुमान लगाया गया था, लेकिन सभी के प्रयासों के बाद अभी दिल्ली में केवल 1.15 लाख केस हैं.

सीएम योगी ने टीम के साथ की बैठक

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस पर 'COVID19 प्रबंधन टीम-11' के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

अमेरिका में एक दिन में 67 हजार केस

अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस के 67 हजार केस सामने आए हैं. AFP न्यूज एजेंसी ने जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से ये जानकारी दी है.

भारत में एक दिन में सबड़े बड़ा स्पाइक, 32 हजार केस-606 मौतें

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 32,695 केस सामने आए हैं. इसमें 606 लोगों की मौतें भी शामिल हैं. देश में कुल केसों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंचने वाली है.

  • कुल केस: 9,68,876
  • एक्टिव केस: 3,31,146
  • ठीक हुए: 6,12,815
  • माइग्रेटेड: 24,915
  • मौत: 1

दिल्ली एम्स में कोरोना मरीज की खुदकुशी से मौत, जांच जारी

दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक और कोरोना मरीज की खुदकुशी से मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1343 हो गई है. इसमें से 350 एक्टिव केस हैं और 969 लोग ठीक हो चुके हैं. COVID-19 से राज्य में 9 लोगों की मौत भी हो गई है.

वंदे भारत मिशन के तहत 2 लाख भारतीय लौटे देश

एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल ने बताया कि 13 जुलाई तक, वंदे भारत मिशन के तहत, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 1103 फ्लाइट्स ऑपरेट की, जिससे 2 लाख से ज्यादा भारतीय वापस स्वदेश लौटे हैं. इन फ्लाइट्स के जरिए, 85 हजार पैसेंजर्स को उनके देश भेजा गया.

2020 के अंत या अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आ जाएगी: AIIMS निदेशक

AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि मामले बढ़ तो रहे हैं लेकिन हमारा रिक्वरी रेट अच्छा है, हमारी मृत्यु दर भी बहुत कम है. उन्होंने कहा कि भारत में वैक्सीन पर 4-5 कंपनियां काम कर रही हैं, ट्रायल भी शुरू हो गए हैं. इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक वैक्सीन आ जाएगी.

यूपी में पिछले 24 घंटों में 2083 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2083 नए COVID19 मामले रिपोर्ट और 932 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,720 हो गई है.

देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,26,826 सैंपल्स का टेस्ट किया गा. अब तक कुल 1,27,39,490 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है जो भारत में प्रति मिलियन 9231.5 टेस्ट को दर्शाता है.

महाराष्ट्र में 8,641 नए कोरोना मामले

महाराष्ट्र में 8,641 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. सक्रिय मामलों की संख्या 1,14,648 और मरने वालों की संख्या 11,194 हुई. अब तक कुल 1,58,140 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jul 2020,07:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT