advertisement
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार, 2 जून को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां कोलकाता के हावड़ा स्टेशन से तमिलनाडु के चेन्नई जाने वाली शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841 Shalimar-Chennai Coromandel Express), बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गई, जिसमें कोरोमंडल की 17 और बेंगलुरु-हावड़ा की तीन बोगी पटरी से उतरी गई.
इस घटना ने 14 साल पहले ओडिशा हुई घटना की याद दिला दी, जिसमें 13 फरवरी 2009 को, कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. तब से आज, सिर्फ साल और तारीख बदली, ट्रेन, दिन और घटना जस की तस है.
जानकारी के अनुसार, अब तक करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. क्विंट हिंदी से बात करते हुए डिप्टी कलेक्टर बालासोर साईकृष्णा जेना ने कहा कि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
13 फरवरी, 2009 को, ओडिशा के जाजपुर रोड के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 16 यात्रियों की मौत हुई थी और लगभग 161 घायल हो गए थे. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, जब ट्रेन हावड़ा से चेन्नई के लिए तेज गति से जा रही थी, तब 16 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
हादसा शाम आठ बजे के करीब हुआ था. हादसे के बाद तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पटरी बदलते समय ट्रेन पटरी से उतर गई थी. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से भी अधिक थी.
कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे शालीमार स्टेशन से चेन्नई के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन संतरागाछी स्टेशन से दोपहर 3.43 बजे, खड़गपुर से शाम 5 बजे और बालेश्वर स्टेशन से शाम 6.30 बजे रवाना हुई. शाम करीब 7:20 बजे बाहानगा स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
हादसे के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है. एनडीआरएफ की तीन यूनिट, ODRAF की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस को मौका पर भेजा गया है.
ओडिशा फायर सर्विसेज के डीजी सुधांशु सारंगी को कथित तौर पर बचाव कार्यों की निगरानी का प्रभार दिया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष में दुर्घटना की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा की.
दक्षिण रेलवे ने कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के संबंध में पूछताछ के लिए रेलमदद अस्थायी हेल्पलाइन नंबर (044- 2535 4771) जारी किया है.
हादसे पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, राहुल गांधी, अमित शाह, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दुख जताया है.
पीएम ने ट्वीट कर लिखा, "ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है."
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " मृत्यु के मामले में ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹2 लाख और मामूली रूप से घायल व्यक्ति को ₹50,000 दिये जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ओडिशा के बालासोर दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)