advertisement
दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना युवाओं को ज्यादा अपनी गिरफ्त में ले रहा है. हालांकि उनका कहना है कि युवाओं में कोरोना के लक्षण हल्के हैं.
साथ ही डॉक्टर गुलेरिया ने दिल्ली में कोरोंना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा है कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, क्योंकि संक्रमण "बुजुर्गों में फैल सकता है" और "लक्षण भी गंभीर" हो सकते हैं, और अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर स्वास्थ्य संसाधनों पर बोझ पड़ सकता है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए डॉक्टर गुलेरिया कहते हैं कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शहर के अंदर ज्यादा कंटेनमेंट जोन होना एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
डॉक्टर गुलेरिया बताते हैं, "रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और उन्हें भर्ती कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं है कि हमें बेड की कमी है. जैसे-जैसे मामले बढ़ते जाएंगे, हम ऐसी स्थिति में पहुंचेंगे, जहां ज्यादा से ज्यादा मरीज भर्ती होंगे और यही चिंता का कारण है.”
बता दें कि दिल्ली में पिछले पांच दिनों में 1,500 से ज्यादा केस रोजाना आ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप शहर अब देश भर में टॉप 10 में है.
डॉक्टर गुलेरिया के मुताबिक, “जैसे ही हम टेस्टिंग, ट्रैकिंग और इलाज, और माइक्रो कंटेनमेंट जोन विकसित करने के मामले में आक्रामक कार्रवाई में आगे बढ़ेंगे, वैसे ही कोरोना केस को स्थिर करने और उन्हें नीचे लाने के लिए हम सक्षम हो सकते हैं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)