advertisement
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 45,148 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 79,09,959 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी. कुल मामलों में से 6,53,717 फिलहाल सक्रिय हैं, 71,37,228 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 से 480 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,19,014 हो गई.
25 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,34,62,778 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,39,309 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी की दर 90.23 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है, मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोरोनावायरस की लड़ाई में एक मील का पत्थर पार कर लिया है। 70 लाख से ज्यादा मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, यहां अब तक 16,45,020 मामले दर्ज हो चुके हैं और 43,264 लोग इससे जान गंवा चुके हैं, इसके बाद स्थान आता है आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 9,39,309 सैंपल की जांच हुई, जिसके बाद जांच की कुल संख्या 10,34,62,778 हो गई.
इससे पहले रविवार को 50,129 नए केस आए थे और 578 लोगों की मौत हुई थी. देश में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- रिकवरी रेट 90%,एक्टिव केस में गिरावट, कोरोना से ‘जंग’ जारी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)