Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नये साल के बाद गोवा में बढ़े कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट 10.7 फीसदी

नये साल के बाद गोवा में बढ़े कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट 10.7 फीसदी

गोवा में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1671

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>गोवा&nbsp;</p></div>
i

गोवा 

null

advertisement

गोवा(Goa) में कोरोना वायरस(Covid19) के मामलों में भारी उछाल देखा गया. सोमवार को पिछले 24 घंटे में 388 नए मामले सामने आए. जिसके बाद गोवा में कुल एक्टिव केस 1671 हो गए. राज्य में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर राज्य सरकार ने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए रात के कर्फ्यू सहित प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर किया है.

दिसंबर के अंत में गोवा में पर्यटकों की एक बड़ी संख्या देखी गई क्योंकि क्रिसमस और नए साल पर गोवा में पर्यटक ज्यादा आते हैं.अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों ने कोविड पॉजिटिव दर को बढ़ा दिया है जो रविवार को 10.7 प्रतिशत पार कर गई.

रविवार को, उत्तरी गोवा के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर भारी भीड़ का एक वीडियो ट्विटर पर व्यापक रूप से साझा किया गया.वीडियो में सैकड़ों लोगों को उत्तरी गोवा में बागा बीच के पास एक सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है

COVID-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर तटीय राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है.टास्क फोर्स के सदस्य शेखर साल्कर ने पणजी में संवाददाताओं से कहा, "कल से 26 जनवरी तक स्कूलों में कक्षा 8 और 9 के लिए ऑफलाइन सत्र बंद करने का निर्णय लिया गया है."

उन्होंने आगे कहा "कक्षा 11 और 12 के छात्रों को COVID-19 के खिलाफ टीका लेने के लिए स्कूल जाना होगा. "एक बार जब उनका टीकाकरण हो जाता है, तो उन्हें 26 जनवरी तक कक्षाओं में भाग लेने की आवश्यकता नहीं होगी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अधिकारी ने आगे कहा कि राज्य प्रशासन द्वारा सोमवार या मंगलवार को हर रोज रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2022,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT