advertisement
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षा टल गई है. खुद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसका ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि मई में नई तारीखों पर विचार किया जाएगा . 15 मई तक 10-12वीं के स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.
पिछले कई दिनों से विपक्ष और अभिभावक लगातार परीक्षा टालने की अपील कर रहे थे, जिसको लेकर एक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक के बाद सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था और अब यूपी बोर्ड की परीक्षा को भी टालने का ऐलान किया गया है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाती जा रही है हर रोज कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,00,739 नए मामले सामने आए वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल-कॉलेज बंद करना पड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)