advertisement
कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से 17 मई के बाद की स्थिति को लेकर सुझाव मांगे हैं. बता दें कि 17 मई को मौजूदा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का तीसरा फेज खत्म हो रहा है.
केजरीवाल ने 12 मई को ट्वीट कर कहा, ''17 मई के बाद क्या दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देनी चाहिए? कितनी ढील देनी चाहिए? कृपया अपने सुझाव 8800007722 पर मुझे कल शाम 5 बजे तक Whatsapp करें, या 1031 पर फोन करके अपना सुझाव रिकॉर्ड करें.''
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संकट की मौजूदा स्थिति को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 12 मई को बताया, ''COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई है, इसमें कल के 406 केस शामिल हैं. कल 383 लोग ठीक हो चुके हैं और कल 13 मौतें हुई हैं. अब तक कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक कोरोना से 86 लोगों की मौत हो चुकी है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)