advertisement
कोरोना लॉकडाउन के तीसरे फेज में केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों के आदेशों के आधार पर 4 मई से शराब की दुकानें खुलनी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं.
इस दौरान कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती भी दिखाई दीं. कई जगह हालात काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है.
लॉकडाउन के तीसरे फेज में कंटेनमेंट जोन, बाजार या मॉल आदि को छोड़कर (जो तीसरे फेज में भी बंद रहेंगे) शराब की बिक्री को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है.
दिल्ली सरकार ने स्टैंडअलोन दुकानों, कॉलोनी की दुकानों और रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की दुकानों में शराब की बिक्री को अनुमति दी है. दिल्ली में कई जगह 4 मई की सुबह शराब की दुकानों के बाहर काफी लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं.
कर्नाटक के बेंगलुरु से भी 4 मई की सुबह शराब की दुकान के बाहर लगी लंबी लाइन की तस्वीरें सामने आईं. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने 4 मई से सुबह 9 से शाम 7 बजे तक शराब की बिक्री को अनुमति दी है.
छत्तीसगढ़ में भी शराब की बिक्री को अनुमति मिलने के बाद रायपुर में दुकानों के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनों की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं राजनांदगांव में शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.
बता दें कि जिन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शराब की बिक्री को अनुमति दी गई है, वहां केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए स्थानीय सरकारों ने आदेश जारी किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)