PM मोदी को दूसरे फेज में लगेगी कोरोना वैक्सीन

दूसरे फेज में सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री को भी लगेगी कोरोना की वैक्सीन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी को लगेगी वैक्सीन लगेगी
i
पीएम मोदी को लगेगी वैक्सीन लगेगी
(फोटो: BJP/ट्विटर)

advertisement

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू है. इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाएंगे. इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दूसरे फेज में टीका लगाया जाएगा.

वैक्सिनेशन का दूसरा फेज मार्च या अप्रैल में शुरू हो सकता है. दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया जाएगा.

बता दें कि अभी हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वैक्सीन के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लगवाएंगे. इसके अलावा 0 साल से ऊपर से सभी सांसदों और विधायकों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

भारत में भी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो चुकी है, पहले फेज में हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है. 

अबतक 8 लाख लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया, “हमारे देश में कल तक करीब 8 लाख लोगों को टीका लग गया, उनमें गिनती के लोगों को साइड इफेक्ट हुए हैं जो साधारण तौर पर सामान्य वैक्सीन में होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jan 2021,11:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT