advertisement
कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाती जा रही है हर रोज कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,00,739 नए मामले सामने आए वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई.
आज के आंकड़े आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 हुई. 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,24,29,564 है.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में 1,84,372 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए थे, जो कि कोरोना की दस्तक देने के बाद से एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा था.
पिछले कुछ दिनों से लगातार डेढ़ लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इस हफ्ते के रिकॉर्ड देखें तो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)