Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘टीका उत्सव’ के पहले दिन 30 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

‘टीका उत्सव’ के पहले दिन 30 लाख लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

11 अप्रैल को रविवार होने के बावजूद तेज रही वैक्सीनेशन की दर

आईएएनएस
भारत
Published:
‘टीका उत्सव’ के पहले दिन 30 लाख लोगों को वैक्सीन
i
‘टीका उत्सव’ के पहले दिन 30 लाख लोगों को वैक्सीन
(फोटो: iStock)

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 'टीका उत्सव' के पहले दिल लगभग 30 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई, जिससे वैक्सीन प्राप्त करने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 10.45 करोड़ तक हो गया है. भारत में प्रति दिन औसतन 40,55,055 डोज दी जा रही है, जिससे इस मामले में देश वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर बना हुआ है.

रविवार होने के बावजूद बेहतर रही टीकाकरण की दर

सोमवार को देशव्यापी टीका उत्सव का दूसरा दिन है. केंद्र ने कहा कि सुबह 7 बजे तक, कुल रूप से, 15,56,361 सत्रों में 10,45,28,565 वैक्सीन खुराक दी गई है. इनमें 90,13,289 हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा, “देशव्यापी टीका उत्सव के पहले दिन 63,800 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) संचालित देखे गए. इसके अलावा, टीका उत्सव का पहला दिन रविवार को होने के बावजूद लगभग 30 लाख टीकाकरण हो चुके हैं.”

सरकार ने कहा कि 10 राज्य महाराष्ट्र के साथ दैनिक नए मामलों में 81 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं, जबकि 5 राज्यों में 70.16 प्रतिशत सक्रिय मामले केंद्रित है. पिछले 24 घंटों में देश में 1,68,912 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

दस राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है. इन 10 राज्यों से 83.02 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामले 63,294 दर्ज किए गए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 15,276 जबकि दिल्ली में 10,774 नए मामले सामने आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT