advertisement
देश में जारी कोरोना टीकाकरण के अभियान के तहत शनिवार को 1.86 लाख लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हेल्थ वर्कर और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं समेत 1,86,081 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
टीकाकरण का यह अभियान शनिवार को 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शाम 6 बजे तक चलाया गया. मंत्रालय के अनुसार अब टीकाकरण का कुल आंकड़ा 1,08,38,323 तक पहुंच गया है.
18 फरवरी को चले टीकाकरण अभियान के दौरान सबसे अधिक एकल दिन का टीकाकरण किया गया था, जब 6,58,674 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था.
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 43 घंटों में 2 लोगों समेत कुल 43 लाभार्थी अब तक अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 26 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 16 लोगों के मरने की सूचना है.
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव, मनदीप भंडारी ने बताया, केरल की 51 वर्षीय एक महिला की टीकाकरण के चार दिन बाद मौत हो गई और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंत:स्रावी में रक्तस्राव की पुष्टि हुई. एक अन्य मामला कर्नाटक के 51 वर्षीय एक पुरुष का है, जो मायोकार्डियल रोधगलन के कारण टीकाकरण के नौ दिन बाद मर गया.
मनदीप भंडारी ने बताया कि मणिपुर की 44 वर्षीय एक महिला को टीकाकरण के एक सप्ताह बाद मृत घोषित कर दिया गया. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)