advertisement
कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार डॉक्टरों के लिए सेफ्टी के जरूरी सामान मुहैया कराने का दावा कर रही है, लेकिन सरकारी दावे पर बिहार के डॉक्टर सवाल खड़े कर रहे हैं. भागलपुर के डॉक्टर सरकारी नाकामी से इतना परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने अखिरकार अस्पताल में जाकर इलाज ना करने के लिए अर्जी तक लगा दी है. डॉक्टरों ने अपनी कुछ मांग रखी है और कहा है कि हमारी सुरक्षा से जुड़ी ये मांगें मान ली जाती हैं तो हमें ड्यूटी पर जाने की खबर दे दी जाए, नहीं तो हम लोग जान जोखिम में डालकर काम नहीं करेंगे.
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) के करीब 45 जूनियर डॉक्टरों ने अपने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में सरकार के उस आदेश के बारे में बताया गया है जिसमें कोरोना के लिए बने आइसोलेशन वॉर्ड में सीनियर डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाए जाने की बात कही गई है जिन्हें जरूरी अनुभव है.
साथ ही डॉक्टरों ने लेटर में कोरोना के महामारी से बचने के लिए पर्सनल प्रोटेकशन इक्विपमेंट, N 95 मास्क साथ ही सर्जिकल मास्क, हैंड सैनेटाइजर, गल्वस की भी मांग की है.
क्विंट से बात करते हुए एक जूनियर डॉक्टर ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि उन लोगों ने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को लेटर जरूर लिखा है लेकिन उनमें से बहुत से डॉक्टर ड्यूटी पर जा रहे हैं.
जब क्विंट ने जेएलएनएमसीएच के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो पीपीई और N-95 मास्क है वो हमने दिया है, लेकिन इन डॉक्टरों को चीन वाला किट चाहिए, टीवी पर देखा है, तीन लेयर वाला किट, वहीं मांग रहे हैं. जबकि यहां हालात इतनी भयावह नहीं है. उन्होंने कहा,
हालांकि सुप्रीटेंडेंट ने ये भी माना कि कई सारे जूनियर डॉक्टर ड्यूटी भी कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले जेएलएनएमसीएच उर्फ मायागंज अस्पताल में पढ़ रहे करीब 100 छात्रों ने वहां के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट आर सी मंडल को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन लोगों ने कोरोनसे बचने के लिए पर्सनल प्रोटेकशन इक्विपमेंट, N 95 मास्क साथ ही सर्जिकल मास्क, हैंड सैनेटाइजर, गल्वस की भी मांग की थी.
जेएलएनएमसीएच के मेडिकल सुप्रीटेंडेट ने बताया कि भागलपुर में अबतक कोरोनावायरस के 6 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. इसके अलावा 5 और संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वॉर्ड में हैं. वहीं बिहार में कुल 15 कौरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार: सीवान में झोलाछाप डॉक्टरों को कोरोना ट्रेनिंग देने के आदेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)