advertisement
कोरोना (Coronavirus) महामारी से छुटकारा पाने के लिए भारत में से वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. यही वजह है कि देश में अब तक 60.7 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. इसी बीच National Centre for Disease Control (NCDC) के निदेशक Dr. Sujeet Singh ने NDTV से कहा है कि कोरोना महामारी अगले छह महीनों में स्थानिक हो जाएगी और इसे संभालना और भी आसान हो जाएगा.
डॉ सिंह ने NDTV से कहा,
साथ ही उन्होंने कहा, "वैक्सीन की सिंगल खुराक से 30-31 प्रतिशत इम्यूनिटी मिलती है, तो एक खुराक लेने वाले 30 करोड़ लोगों को इम्यूनिटी मिल चुकी है. यही महामारी के खिलाफ बड़ी बात है."
डॉ सिंह ने कहा, "वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता है. निर्णायक संक्रमण या पूरी तरह से वैक्सीनेशन वाले लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. 20-30 प्रतिशत मामलों में ऐसा होना लाजिमी है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंटों के कारण भी संक्रमण बढ़ सकता हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीनेशन के 70 से 100 दिनों के बार इम्यूनिटी कमजोर पड़ना शुरू हो जाती है. यह चिंता का कारण है."
डॉ सिंह ने कहा कि वर्तमान में भारत में कोरोना का कोई नया वेरिएंट नहीं है. C1.2 और Mu स्ट्रेन जो वर्तमान में चिंता का विषय हैं, देश में नहीं पाए गए हैं. उन्होंने कहा केवल एक ही नया वेरिएंट महामारी की तीसरी लहर का कारण नहीं बन सकता है. कारक व्यवहार और एंटीबॉडी का मिश्रण राहत दे सकता है, लेकिन आगामी त्योहारों का सीजन थोड़ी चिंता का कारण है. ऐसे में लोगों को विशेष सुरक्षा और सावधानी बरतनी होगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)