advertisement
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है. इस केस के सामने आने के बाद इस कंपनी के सभी कर्मचारियों को निगरानी में रखा जा रहा है. ये व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है. इसके साथ ही भारत में कोरोनास संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जांच में व्यक्ति संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 12 केस सामने आ चुके हैं.
पीड़ित व्यक्ति को दूसरे लोगों से अलग से रखा गया है, जिससे वो लोगों के संपर्क में ना आए. वहीं कंपनी के सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है. नोएडा की इस कंपनी में कुल 707 कर्मचारी काम करते हैं.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोनावायरस का एक मामला सामने आया है. छात्र को गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. यह संदिग्ध अपने 27 दोस्तों के साथ तिरुपति से वापस लौटा है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सुनील आर्या ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम एक 28 साल के छात्र को कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका में यहां बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
कोरोनावायरस चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुका है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान लिया है. गुरुवार को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बात की जानकारी दी इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी, इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे,
वहीं दिल्ली में कोरोनेवायारस की वजह से कई बड़े इवेंट नहीं होंगे. इनमें आईपीएल के मैच भी शामिल हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है, लिहाजा हमें भी सावधानी बरतना जरूरी है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी तरह के सम्मेलन और मीटिंग बंद कर दिए जाएंगे. इसके पहले पूरी दिल्ली सभी स्कूल और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए थे.
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस-दिल्ली में IPL समेत कोई खेल आयोजन नहीं : सिसोदिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)