Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना:सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों के आंकड़े, भारत का 12वां नंबर

कोरोना:सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों के आंकड़े, भारत का 12वां नंबर

दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा करीब 42 लाख पहुंच गया है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
टॉप 10 देशों में कोरोना वायरस केस
i
टॉप 10 देशों में कोरोना वायरस केस
(फोटो: PTI)

advertisement

दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा करीब 42 लाख पहुंच गया है. वहीं 2 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के 12 मई के आंकड़ों के मुताबिक, "दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक कुल 41 लाख 94 हजार 326 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से दो लाख 86 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है."

अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन में सबसे ज्यादा तबाही

सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केस वाले देशों की बात करें तो अमेरिका की हालत बदतर है. यहां अबतक 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब साढे़ 13 लाख मामले सामने आ गए हैं. ब्रिटेन में भी करीब 32 हजार मौतें हो चुकी हैं. स्पेन में 26 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है.

ये हैं वो 10 देश जिनपर सबसे ज्यादा कोरोना का कहर है

  1. अमेरिका - 1,347,936 केस, 80684 लोगों की मौत
  2. रूस -232,243 केस, 2116 लोगों की मौत
  3. स्पेन - 227,436 केस, 26744 लोगों की मौत
  4. ब्रिटेन -224,332 केस, 32141 लोगों की मौत
  5. इटली -219,814 केस, 30739 लोगों की मौत
  6. फ्रांस -177,547 केस, 26646 लोगों की मौत
  7. जर्मनी -172,576 केस, 7661 लोगों की मौत
  8. ब्राजील -169,594 केस, 11653 लोगों की मौत
  9. तुर्की -139,771 केस, 3841 लोगों की मौत
  10. ईरान -109,286 केस, 6685 लोगों की मौत

सबसे ज्यादा केस के मामले में भारत का 12वां स्थान है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 46008 एक्टिव केस हैं. 22454 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, 2293 लोगों की मौत हो गई है.केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि देश में रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रही है. हर्षवर्धन का कहना है कि रिकवरी दर 31.7% है, मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है. 12 मई को मृत्यु दर लगभग 3.2% है, कई राज्यों में यह इससे भी कम है, ग्लोबल डेथ रेट करीब 7-7.5% है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT