advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को वेंटिलेटर देने का ऐलान किया है. ट्रंप ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि अमेरिका, भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. अमेरिका जो 200 वेंटिलेटर भारत को देगा उसकी कीमत करीब 2.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर मतलब 20 करोड़ रुपए होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी ने कहा कि ऐसे संकेत दिए गए हैं कि वेंटिलेटर की ये खेप इस महीने के आखिर या जून महीने के पहले हफ्ते तक भारत में आ जाएगी.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 16 मई को ट्वीटकर कहा था,
साथ ही ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि अमेरिका और भारत कोरोनो वायरस के लिए एक वैक्सीन विकसित करने में सहयोग कर रहे हैं जिसने 307,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को वेंटिलेटर देने के फैसले पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने कहा,
बता दें कि अभी हाल ही में ट्रंप ने भारत से मलेरिया के लिए इस्तेमाल होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर से रोक हटाने की मांग की थी, जिसके बाद भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भिजवाया था. अमेरिका को भारत की ओर से दवा दिए जाने के फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)