Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस: सेना की भर्तियां रद्द, स्कूल-मॉल बंद- 10 बड़ी बातें

कोरोनावायरस: सेना की भर्तियां रद्द, स्कूल-मॉल बंद- 10 बड़ी बातें

कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए कई राज्यों में स्कूल बंद

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए कई राज्यों में स्कूल बंद
i
कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए कई राज्यों में स्कूल बंद
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने एहतियात कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली, बिहार, केरल समेत कई राज्यों में वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है, वहीं ओडिशा सरकार ने इसे आपदा घोषित किया है. दिल्ली के जेएनयू में भी कक्षाएं रोक दी गई हैं. पढ़ें बड़ी बातें:

  1. ओडिशा में कोरोनावायरस आपदा घोषित कर दिया गया है. राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है. सीएम नवीन पटनायक ने लोगों से अपील की कि वो परेशान न होकर इसके लिए तैयार रहें.
  2. दिल्ली में स्कूल बंद होने के बाद अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने भी 31 मार्च तक सभी लेक्चर, क्लास प्रेजेंटेशन और परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. आईआईटी दिल्ली ने सभी छात्रों से रविवार (15 मार्च) तक हॉस्टल खाली करने के लिए कहा है. विदेशी छात्र और पीएचडी स्कॉलर्स हॉस्टल में रह सकते हैं. दिल्ली सरकार ने सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बैन कर दिया गया है. वहीं, 31 मार्च तक दिल्ली में सभी स्विमिंग पूल भी बंद रखने के आदेश हैं. उपराज्यपाल ने निर्देश जारी कर कहा है कि राज्य में इलाज या बचाव के तरीके अपनाने से मना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
  3. बिहार में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.
  4. उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोनावायरस का पहला कंफर्म केस. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 11 हो गई है, जिसमें से 7 आगरा से, 2 गाजियाबाद से और 1-1 नोएडा और लखनऊ से हैं. इनमें से 10 का इलाज दिल्ली और 1 का लखनऊ के केजीएमयू में हो रहा है. वायरस को फैलने से रोकने के लिए यूपी में सभी स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल और वोकेशनल शिक्षण संस्थानों को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
  5. भारतीय सेना ने एक महीने के लिए सभी भर्तियां स्थगित कर दी हैं. एयर इंडिया ने इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, साउथ कोरिया और श्रीलंका की फ्लाइट्स 30 अप्रैल तक कैंसल कर दी हैं.
  6. छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी क्षेत्रों में सभी पब्लिस लाइब्रेरी, जिम, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क 31 मार्च तक बंद किया.
  7. बीसीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक आईपीएल सस्पेंड किया. BCCI ने अपने बयान में कहा, “हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स, और पब्लिक हेल्थ को लेकर चिंतित हैं, और जरूरी कदम उठा रहे हैं.”
  8. ईरान से 44 भारतीयों का दूसरा बैच भारत पहुंच चुका है. सभी मुंबई के घाटकोपर में इंडियन नेवी की क्वारंटीन फैसिलिटी में रहेंगे.
  9. मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, और सिनेमाघर बंद करने के आदेश दिए गए हैं. हरियाणा में भी 31 मार्च तक सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई हैं.
  10. कर्नाटक में एक हफ्ते के लिए सभी यूनिवर्सिटी बंद की गईं. कर्नाटक में सभी मॉल, सिनेमाघर, पब भी बंद कर दिए गए हैं. येदियुरप्पा सरकार ने राज्य में एक साथ बहुत लोगों के जमा होने पर भी बैन लगा दिया है, इसमें शादी समारोह भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब में भी स्कूल बंद, मुंबई में थियेटर-जिम बंद के आदेश

इसके अलावा, पंजाब में भी एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, राज्य में चल रही परीक्षाएं इसी तरह से चलती रहेंगी.

वहीं, नागपुर में कोरोनावायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिससे महाराष्ट्र में संख्या कंफर्म केसों की संख्या 17 पहुंच गई है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 31 मार्च तक मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर में सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और जिमन को बंद करने के आदेश दिए हैं. ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच एहतियाती कदम उठाते हुए सभी राष्ट्रीय आयोजनों को 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है.

दुनियाभर में 4900 से ज्यादा मौतैं

Worldometers के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस के अब तक 1,35,905 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 70 हजार से ज्यादा मामले ठीक हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 4,900 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. इस वायरस से सबसे ज्यादा चीन प्रभावित है, जहां 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Mar 2020,04:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT